×

Kaushambi news: साढ़े चार लाख सड़क दुर्घटनाएं, चौंक जाएंगे ये सचाई जानकर, फिर लापरवाही क्यों

Kaushambi News: महामाया राजकीय महाविद्यालय में यातायात एवं सड़क सुरक्षा जागरूकता रैली को डीएसपी अवधेश कुमार विश्वकर्मा द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस रैली के दौरान शिविरार्थियों ने गांव में लोकगीत नुक्कड़ नाटक के माध्यम से यातायात एवं सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरूक किया।

Ansh Mishra
Report Ansh MishraPublished By Deepak Kumar
Published on: 6 March 2022 9:07 PM IST
Traffic and Road Safety Awareness Rally flagged off by Deputy Superintendent of Police Awadhesh Kumar VishwakarmaTraffic and Road Safety Awareness Rally flagged off by Deputy Superintendent of Police Awadhesh Kumar Vishwakarma
X

कार्यक्रम में मौजूद डीएसपी अवधेश कुमार विश्वकर्मा। 

Kaushambi: कौशाम्बी महामाया राजकीय महाविद्यालय (Kaushambi Mahamaya Government College) का राष्ट्रीय सेवा योजना (National service Scheme) के सात दिवसीय विशेष शिविर के तीसरे दिन का शुभारंभ प्राथमिक विद्यालय यूसुफपुररारा में प्रार्थना एवं योगा से हुआ इसके उपरांत शिविरार्थियों ने भारत सरकार (Indian Government) द्वारा गठित राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद, परिवहन मंत्रालय भारत सरकार और सभी राज्य सरकारें की पहल पर गांव में यातायात एवं सड़क सुरक्षा से संबंधित जन जागरूकता रैली यातायात पुलिस उपाधीक्षक अवधेश कुमार विश्वकर्मा एवं राकेश कुमार चौरसिया यातायात प्रभारी कौशांबी के नेतृत्व में निकाली गई।

यातायात एवं सड़क सुरक्षा जागरूकता रैली को पुलिस उपाधीक्षक अवधेश कुमार विश्वकर्मा (Deputy Superintendent of Police Awadhesh Kumar Vishwakarma) द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस रैली के दौरान शिविरार्थियों ने गांव में लोकगीत नुक्कड़ नाटक के माध्यम से यातायात एवं सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरूक किया।

यातायात एवं सड़क सुरक्षा के विषय पर नुक्कड़ नाटक किया प्रस्तुत

विकास कुमार ने सड़क सुरक्षा एवं यातायात (road safety and traffic) पर भाषण के माध्यम से शिविरार्थियों एवं गांववासियों को जागरूक किया अमृतलाल एवं अभिषेक कुमार ने सड़क सुरक्षा पर गीत के माध्यम से जागरूक किया। गांव में मोहनी केसरवानी, प्रियंका सिंह, विभा पांडे, मनीषा देवी, रूपा देवी, राधना यादव, नेहा यादव, साक्षी ओझा, मानसी केसरवानी, आयुषी अवंतिका, साधना, वैष्णवी आदि ने यातायात एवं सड़क सुरक्षा के विषय पर सचित्र नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया।

भारत में सड़क दुर्घटनाओं में प्रति दिन मारे जाते हैं 415 लोग: DSP

मुख्य अतिथि अवधेश कुमार विश्वकर्मा (DSP Awadhesh Kumar Vishwakarma) ने इस अवसर पर कहा कि भारत में दुनिया के एक फीसदी वाहन हैं पर सड़कों पर वाहन दुर्घटनाओं के चलते विश्वभर में होने वाली मौतों में 11 प्रतिशत मौत भारत में होती हैं। विश्वबैंक की एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गयी है। भारत में सालाना करीब साढ़े चार लाख सड़क दुर्घटनाएं होती हैं, जिनमें डेढ़ लाख लोगों की मौत होती है। भारत में सड़क दुर्घटनाओं में प्रति दिन 415 लोग मारे जाते हैं।

देशभर में 11-17 जनवरी 2022 तक मनाया गया सड़क सुरक्षा सप्ताह

विशिष्ट अतिथि राकेश कुमार चौरसिया (Special guest Rakesh Kumar Chaurasia) ने कहा कि सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह (national road safety week) मनाने का फैसला किया है। देशभर में 11-17 जनवरी 2022 तक सड़क सुरक्षा सप्ताह (national road safety week) मनाया गया था। हर नागरिक यह बात माने तो उसकी स्वयं की सुरक्षा उसकी स्वयं की जिम्मेदारी है तो ऐसा कर के ना केवल वह स्वयं को बहुत सी दुर्घटनाओं से बचा सकता है। अपितु सरकार एवं समाज के साथ कंधे से कन्धा मिला कर चल सकता है, जिसके निर्माण का मुख्य उद्देश्य मानव समाज की सुरक्षा है।

यातायात एवं सड़क सुरक्षा के नियम को पालन करना हमारा कर्तव्य

डॉ.अमित कुमार शुक्ल ने कहा कि यातायात एवं सड़क सुरक्षा के नियम को पालन करना हमारा कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि बाइक चलाते समय स्टंट न करें। वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करें। वाहन चलाते समय गति सीमा का ध्यान अवश्य रखें। वाहन चलाते समय शराब का सेवन न करें और हमेशा दो पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग अवश्य करें। वहीं, आलोक राय ने इस अवसर पर कहा कि सड़क पर चलने के लिए मूल मंत्र क्या है? सड़क पर चलने के लिए यातायात का मूल मंत्र है-रुकें, देखें, सुनें एवं सोचें। इस अवसर पर ग्राम प्रधान अशोक कुमार मौर्या ने भी ग्रामीणों से यात्रा नियमों का पालन करने का अनुरोध किया गुलाब सिंह जयसवाल प्रधानाचार्य प्राथमिक विद्यालय यूसुफपुररारा ने भी अपने विचार व्यक्त किए।

इस कार्यक्रम में ये रहे उपस्थित

संध्याकालीन आयोजित बौद्धिक सत्र का विषय यातायात एवं सड़क सुरक्षा था इस बौद्धिक सत्र के मुख्य अतिथि अवधेश कुमार विश्वकर्मा, पुलिस उपाधीक्षक यातायात कौशांबी एवं विशिष्ट अतिथि राकेश कुमार चौरसिया यातायात प्रभारी मंझनपुर कौशांबी थे। दर्शनशास्त्र असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. अमित कुमार शुक्ला एवं वृद्धजन आश्रम के निदेशक आलोक राय को मुख्य वक्ता के लिए आमंत्रित किया गया था। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय से राजेश कुमार, अमन कुमार श्रीवास्तव ब्रह्मजीत बाबूलाल राम मूरत एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे कार्यक्रम अधिकारी डॉ0 अनिल कुमार ने सभी अतिथियों एवं ग्राम वासियों को धन्यवाद ज्ञापित किया।

देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



Deepak Kumar

Deepak Kumar

Next Story