TRENDING TAGS :
Kaushambi News: मनरेगा नियमों को ताक में रखकर गरजी जेसीबी
Kaushambi News Today: नेवादा ब्लाक के चित्तापुर गांव में जेसीबी से कराया गया मनरेगा में खुदाई।जिले के आला अधिकारियों के शिकायत से शिकायत के बाद भी नहीं रुकी जेसीबी।दबंग प्रधान ने उड़ाई नियमों के साथ अधिकारियों के आदेशों की धज्जियां।
Kaushambi News: कौशाम्बी।सैंया भए कोतवाल तो डर काहे का । यह कहावत जिले के नेवादा विकासखंड के चित्तापुर में चरितार्थ होती दिखाई दे रही है। जहां दबंग प्रधान खुलेआम सरकारी नियमों की धज्जियां उड़ाता दिखाई दे रहा है। वहीं दूसरी ओर जिला अधिकारी सहित विकास से जुड़े अधिकारियों के आदेश इस प्रधान के लिए बौने साबित हो रहे हैं। अब सवाल यह उठता है कि इस प्रधान के पास वह कौन सी चाबी है जिससे जिले के अधिकारी भी खौफ खा रहे हैं और इसके खिलाफ कार्रवाई करने से डर रहे हैं।
आलम यह है कि देखा देखी जिले के अन्य गांवों में भी मनरेगा योजना में बड़े पैमाने पर धांधली शुरू हो गई हैं। यदि जिले के मनरेगा कार्यों की गहराई से जांच कराई जाए तो करोड़ों रुपए के घोटाले खुलकर सामने आएंगे जिसकी आंच जिले के विभिन्न अधिकारियों के ऊपर आना तय है।
यहाँ जाने पूरा मामला
यूपी के कौशाम्बी जिले में मनरेगा के काम में भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है। मनरेगा के काम में मजदूरों की जगह पर मशीनों से काम कराना आम बात हो गई है। प्रशासन के लाख सख्ती के बावजूद इस पर अंकुश लगता नहीं दिख रहा है।मनरेगा के काम में मजदूरों की जगह पर मशीनों से काम लिया जा सकता है। जिसका ताजा मामला कौशाम्बी जिले के नेवादा ब्लाक के ग्राम पंचायत चित्तापुर का है। जहां पर जेसीबी मशीनों से खुदाई हो रही है। इस जगह पर मनरेगा योजना के तहत तालाब की खुदाई का काम चल रहा है। यह योजना मनरेगा के अंतर्गत है जिससे गांव के बेरोजगार महिला-पुरुषों को रोजगार का साधन मिल सके । लेकिन चित्तापुर गांव के मनरेगा योजना में मशीन लगा कर काम करवाया जा रहा है। मनरेगा मजदूरों की हाजरी काफी संख्या में लगवाई जा रही है. मनरेगा के काम में खुलेआम हो रहे।