×

Kaushambi News: फार्मर रजिस्ट्री नहीं तो पीएम किसान सम्मान निधि व अन्य योजनाओं का लाभ भी नहीं मिलेगा

Kaushambi News: फार्मर रजिस्ट्री नहीं तो पीएम किसान सम्मान निधि व अन्य योजनाओं का लाभ भी नहीं मिल पाएगा किसानों को। अभी तक कुल 42 फीसदी किसानों ने ही फार्मर रजिस्ट्री कराई है।

Aakash Mishra
Published on: 16 Jan 2025 8:05 PM IST
Kaushambi News:  (social media)
X

Kaushambi News: (social media)

Kaushambi News: फार्मर रजिस्ट्री नहीं तो पीएम किसान सम्मान निधि व अन्य योजनाओं का लाभ भी नहीं मिल पाएगा किसानों को। अभी तक कुल 42 फीसदी किसानों ने ही फार्मर रजिस्ट्री कराई है। मंझनपुर में किसान अगर जल्द फॉर्मर रजिस्ट्री नहीं करवाते हैं तो किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि मिलना मुश्किल हो जायेगा । जिला प्रशासन ने सभी किसानों को फार्मर रजिस्ट्री करवाने के निर्देश दिए हैं, लेकिन अगर आंकड़े की माने तो लगभग एक महीने से अधिक का समय बीत जाने के बावजूद 42 फीसदी किसानों की फार्मर रजिस्ट्री अभी तक हो पाई है।

कौशांबी के सदर तहसील मंझनपुर में 98204 ही किसानों को पीएम सम्मान निधि का लाभ मिल पा रहा है। जिला प्रशासन की ओर से सभी की फार्मर रजिस्ट्री करवाई जा रही है।फॉर्मर रजिस्ट्री में किसान की जमीन का पूरा ब्यौरा दर्ज किया जाएगा।अगर वहीं किसानों की अलग-अलग जिले में भी कहीं उनकी कृषि भूमि है तो वह भी दर्ज होगी,लेकिन एक माह बाद भी अभी तक 58 फीसदी (57005)किसानों की फार्मर रजिस्ट्री नहीं हो पाई है।

जिला प्रशासन का कहना है कि फार्मर रजिस्ट्री न कराने वाले किसानों को न केवल पीएम सम्मान निधि का लाभ अथवा अन्य किसी भी योजना का लाभ किसान को मिलना मुश्किल होगा। इस कारण किसान जल्द से जल्द फार्मर रजिस्ट्री करा लें।अगर बात करे सदर तहसील के ब्लॉक सरसवा के बीडीओ राकेश सिंह के फॉर्मर रजिस्ट्री को लेकर कड़ी कार्रवाई करते नज़र आ रहे हैं उन्होंने लौंगावा,भवनसुरी,हटवा,ग़रौली के पंचायत सहायक की संविदा समाप्ति करने के साथ 19 और पंचायत सहायको को नोटिस देने का काम किया है। सदर एसडीएम आकाश सिंह से जब बात की गई तो उन्होंने ने बताया कि तहसील के सभी कर्मचारी रात दिन किसानों को फॉर्मर रजिस्ट्री कराने के लिए सहज केंद्रों में भेज कर फॉर्मर रजिस्ट्री कराया जा रहा है।और जिन किसानों का अभी तक नहीं हुआ उनका का भी जल्द से जल्द करवाने का प्रयास किया जा रहा है।



Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Next Story