TRENDING TAGS :
टिकट पर विरोध, अंतर्कलह करने वालों के खिलाफ होगी कार्यवाही- केशव मौर्या
सात दिवसीय संत सम्मेलन का शुभारंभ करने गुरूवार को प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या मूसानगर पहुंचे। यहां पर मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए उप मुख्यमंत्री ने कहा
कानपुर देहात: सात दिवसीय संत सम्मेलन का शुभारंभ करने गुरूवार को प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या मूसानगर पहुंचे। यहां पर मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए उप मुख्यमंत्री ने कहा, पार्टी निकाय चुनाव में बड़ी जीत दर्ज करेगी। टिकट को लेकर विरोध व अर्न्तकलह करने वालों के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाएगी।
यह भी पढ़ें.... उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद ने किया शहीद कैप्टन आयुष सेतु का उद्घाटन, बोले- BJP का हर कार्यकर्ता है डिप्टी CM
उन्होंने कहा, पार्टी में अनुशासनहीनता कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। निकाय चुनाव में जीताऊ, पार्टी के प्रति समर्पित व जनता के बीच अपनी मौजूदगी दर्ज कराने वालों को टिकट दिया गया है। जिला ईकाईयों ने पूरी निष्ठा व ईमानदारी से उम्मीदवारों का चयन किया है। टिकट वितरण में इससे साफ व पारदर्शी तरीका अन्य दलों में नहीं देखा जा सकता। कांग्रेस, सपा व बसपा द्वारा चुनाव मैदान में उतारे गये प्रत्याशियों को लेकर कार्यकर्ताओं द्वारा सांठगांठ सहित पैसे के लेनदेन का आरोप लगाया जा रहा है। यह आरोप व अर्न्तकलह उन्हें पहले ही चुनाव परिणाम से बाहर कर दिया है। उप मुख्यमंत्री के कानपुर देहात पहुंचने पर पार्टी नेताओं व विधायकों ने जोरदार स्वागत किया।
टिकट पर विरोध, अंतर्कलह करने वालों के खिलाफ होगी कार्यवाही- केशव मौर्या
यह भी पढ़ें....योगी ने मंत्रियों को बांटें विभाग, केशव को मिला PWD तो दिनेश बने उच्च शिक्षामंत्री
बताते चलें कि, मूसानगर में आज केन्द्रीय मंत्री सांध्वी निरंजन ज्योति के आश्रम में 25वां भक्ति योग वेदांत संत सम्मलेन का शुभारंभ हुआ। इसके साथ ही 1008 श्री स्वामी अच्युतानन्द जी महाराज का 25वां निर्वाण दिवस का आयोजन हुआ। नौ नवम्बर से 15 नवम्बर तक चलने वाला कार्यक्रम सात दिवसीय होगा। इन दिनों में केन्द्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केन्द्रीय खाद्य मंत्री हरसिमरत कौर, सांध्वी ऋताम्भरा व प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ कई अन्य मंत्री व नेताओं को यहां आना है।