TRENDING TAGS :
केशव प्रसाद मौर्या ने कहा- कांग्रेस ने मंदिर निर्माण की राह में बाधा डालने का काम किया
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने सपा-बसपा पर हमला बोलते हुए कहा कि सत्ता में रहते हुए कुछ का साथ कुछ का विकास करने वाले सत्ता से विदा हो गये। कांग्रेस ने हमेशा मंदिर निर्माण के रास्ते में बाधा डालने का काम किया है।
लखनऊ : डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने सपा-बसपा पर हमला बोलते हुए कहा कि सत्ता में रहते हुए कुछ का साथ कुछ का विकास करने वाले सत्ता से विदा हो गये। कांग्रेस ने हमेशा मंदिर निर्माण के रास्ते में बाधा डालने का काम किया है। मौर्य मंगलवार को विश्वरेवरैया सभागार में भाजपा के अनुसूचित मोर्चा द्वारा सामाजिक प्रतिनिधि बैठक में उपस्थित प्रतिनिधियों को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि सपा-बसपा और कांग्रेस ने हमेशा समाज में फूट डालों और राज करो की नीति पर काम करते हुए समाज के सभी वर्गो का इस्तेमाल वोट बैंक के रूप में किया। विपक्षी दलों के नेताओं में खुद को बड़ा हिन्दु बताने की होड़ लगी है। तुष्टिकरण की राजनीत कर सत्ता में वापसी का ख्वाब देखने वाले लोग अपनी हार के डर से भयभीत है। राम मंदिर का निर्माण आस्था का विषय है न कि राजनीत का। हम सुप्रीम कोर्ट के आदेश की प्रतीक्षा कर रहे है, लेकिन कोई अगर यह सोचता है कि वहां बाबर के नाम पर कोई निर्माण होगा तो ऐसा असंभव है।
मौर्य ने कहा कि विपक्षी दल मोदी को रोकने के लिए महागठबंधन की बात कर रहे हैं। बिना दुल्हे की विपक्षी दलों की बारात में प्रधानमंत्री पद के दावेदार के रूप में रोज एक नया नाम सामने आ जाता है। अगर दलित, पिछड़ा, अगड़ा सहित समाज के सभी वर्गो का समर्थन नहीं मिलता तो 2014 में लोकसभा चुनाव और फिर 2017 के विधानसभा चुनाव में पार्टी को इतनी बड़ी विजय नहीं मिलती।
पार्टी के प्रदेश महामंत्री और एमएलसी विद्यासागर सोनकर ने कहा कि हम लोग कभी भी न डरने वाली कौम का प्रतिनिधित्व करते है। भाजपा ने हमेशा हमारे समाज के कल्याण के लिए कार्य किया और हमारे समाज के लोगों को भरपूर सम्मान व प्रतिनिधित्व दिया।
अनुसूचित मोर्चे के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद कौशल किशोर ने कहा कि आपकी जागरूकता एक नये भारत के निर्माण की दिशा में दिन-रात कार्य कर रहे पीएम नरेन्द्र मोदी को मजबूती प्रदान करेगी। उन्होंने अपील की कि अभी से लोकसभा चुनाव के तैयारियों में जुट जाये और मोदी के खिलाफ गठबंधन कर रहे दलों का अपने मतों के माध्यम से जड़ से सफाया कर दें।
Next Story