×

अखिलेश यादव और केशव प्रसाद मौर्या एक बार फिर से आमने-सामने, सपा प्रमुख के टिप्प्णी पर डिप्टी सीएम का करारा जवाब

Keshav Prasad Maurya on Akhilesh Yadav: केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि अखिलेश यादव हमारे सलाहकार नहीं हैं। सरकार को जो करना है वे अच्छे से कर रही है।

Sakshi Singh
Published on: 1 March 2025 4:15 PM IST (Updated on: 1 March 2025 4:21 PM IST)
Keshav Prasad Maurya on Akhilesh Yadav
X

तस्वीर में यूर्पी डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या और पूर्व सीएम अखिलेश यादव

Keshav Prasad Maurya on Akhilesh Yadav: उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या और पूर्व सीएम अखिलेश यादव के बीच एक बार फिर से तीखे बयानबाजी का दौर चल दिया है। ये दौर कब थमेगा पता नहीं। लेकिन केशव मौर्या ने सपा प्रमुख के बयान का करारा जवाब दिया है।

सपा प्रमुख अखिलेश यादव के बयान पर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि अखिलेश यादव हमारे सलाहकार नहीं हैं। सरकार को जो करना है वे अच्छे से कर रही है। देश हित में श्रद्धालुओं, संतों की सेवा की दृष्टि से, घाटों के निर्माण की दृष्टि से इस प्रकार से विकास हो रहा है कि चाहे कितने भी श्रद्धालु आएं तो उनको असुविधा ना हो।

अखिलेश यादव का क्या है बयान

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शुक्रवार को एक बयान जारी किया। जिसमें उन्होंने कहा कि सरकार का दावा है कि महाकुंभ से प्रदेश की अर्थव्यवस्था में कई लाख करोड़ रुपये की कमाई हुई है। ऐसे में महाकुंभ अर्जित धन से सरकार मृतकों के परिजनों को मुआवजा और घायलों के इलाज का प्रबंध करे। इसमें से कुछ रुपये लापता लोगों को खोजने और घर पहुंचाने के लिए बचाकर रख लेना चाहिए।

अखिलेश ने आगे कहा कि महाकुंभ के इस अकूत कमाई में से ही उन दुकानदारों के घाटे की पूर्ति की जाए। जिन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार की बदइंतजामी की वजह से मेले में दुकान लगाकर घाटा उठाया है। इसमें से कुछ रकम सभी मेला कर्मियों को होली के बोनस के रूप में देने की घोषणा करनी चाहिए। अखिलेश के इसी बयान पर केशव मार्या ने जवाब दिया।

झांसी दौरे पर केशव मौर्या


बता दें कि डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या आज झांसी दौरे पर हैं। मौर्या ने अपने सोशली मीडिया साइट एक्स पोस्ट में लिखा, "वीरता और बलिदान के प्रतीक जनपद झांसी स्थित सर्किट हाउस में जनप्रतिनिधिगण एवं पार्टी पदाधिकारियों से भेंट कर क्षेत्र की कई समस्याओं एवं विकास से जुड़े विषयों पर विस्तृत चर्चा की। जनकल्याण को सर्वोपरि रखते हुए उनके समाधान हेतु सार्थक विचार-विमर्श किया। नमो महादेवी हे माता, पीताम्बरा नमो सुखदाता।"


केशव मौर्या ने एक दूसरे पोस्ट में लिखा, "प्रसिद्ध शक्तिपीठ माँ पीतांबरा देवी मंदिर में दर्शन एवं पूजन कर माँ का आशीर्वाद प्राप्त किया। माँ बगलामुखी की कृपा से समस्त भक्तों को शक्ति, बुद्धि व समृद्धि प्राप्त हो एवं जीवन में मंगलमय ऊर्जा का संचार हो। दतिया हवाई पट्टी पर मा. जनप्रतिनिधियों एवं भारतीय जनता पार्टी के कर्मठ कार्यकर्ताओं द्वारा किए गए आत्मीय स्वागत से अभिभूत हूँ। आप सभी का स्नेह व उत्साह अनुकरणीय है। यह ऊर्जा व समर्पण ही भाजपा की निरंतर विजय का प्रमुख स्रोत है।"



Sakshi Singh

Sakshi Singh

Senior Content Writer

मेरा नाम साक्षी सिंह है। मूलत: प्रयागराज की रहने वाली हूं। इलाहाबाद विश्वविद्यालय से पोस्ट ग्रेजुएट हूं। मैंने बैचलर और मास्टर दोनों ही जर्नलिज्म एंड मास कम्यूनिकेशन विषय से किया है। पत्रकारिता की शुरुआत दैनिक जागरण (प्रिंट) से किया। दैनिक भास्कर (डिजिटल) में प्रयागराज में फील्ड रिपोर्टर रही। इसके बाद मैंने अमृत विचार, राजस्थान पत्रिका और नवभारत डिजिटल में लगभग 18 महीने बतौर कंटेट राइटर काम किया। इस संस्थान में नेशनल और इंटरनेशनल की रियल टाइम की खबरें लिखती रही। इसके साथ ही इस संस्थान में मैंने यहां शिफ्ट इचार्ज के तौर पर टीम भी लीड किया है। इस क्षेत्र में काम करते हुए लगभग साढ़े तीन साल से ज्यादा समय हो गए हैं। मेरी रुचि और पकड़ लगभग सभी विषयों पर है। लेकिन इंडियन पॉलिटिक्स और इंटरनेशनल रिलेशन्स में विशेष दिलचस्पी है।

Next Story