TRENDING TAGS :
KGMU समेत 16 स्थानों पर मिला डेंगू का लार्वा, हेल्थ डिर्पाटमेंट ने चलाया अभियान
स्वास्थ्य विभाग की टीम के निरीक्षण में केजीएमयू समेत 16 स्थानों पर डेंगू के लार्वा मिले हैं। किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के छात्रावास में डेंगू का लार्वा मिलने से केजीएमयू प्रशासन हरकत में आ गया है।
लखनऊ: स्वास्थ्य विभाग की टीम के निरीक्षण में KGMU समेत 16 स्थानों पर डेंगू के लार्वा मिले हैं। किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के छात्रावास में डेंगू का लार्वा मिलने से केजीएमयू प्रशासन हरकत में आ गया है।
ये भी पढ़ें ... जिले का नाम रौशन करने वाले खिलाड़ी भाई-बहन का उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने किया सम्मान
KGMU के टी.जी. छात्रावास खदरा, न्यू बी.एल. छात्रावास केजीएमयू कैम्पस,महामाया गर्ल्स छात्रावास,डी.के.हास्टल,छात्रा छात्रावास KGMU कैम्पस और ओल्ड हास्टल में डेंगू के लार्वा मिले हैं। इसके अलावा कई चिकित्सा संस्थानों में भी डेंगू के लार्वा मिले हैं।
हेल्थ डिर्पाटमेंट ने चलाया अभियान
- स्वास्थ्य विभाग द्वारा राजधानी में चलाए गए सघन वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम के तहत एंटी लार्वा स्प्रे टीम को शहर के 16 स्थानों पर डेंगू का लार्वा मिला है।
- स्वास्थ्य विभाग की टीम ने केजीएमयू को नोटिस जारी कर 24 घंटे के अंदर डेंगू के लार्वा को समाप्त करने को कहा है।
गली मोहल्ले भी चपेट में
डेंगू जैसी जानलेवा बीमारी राजधानी के कई ईलाकों में भी पहुंच गई है। स्वास्थ्य महकमे की टीम ने चार वार्डो के मोहल्लों के साथ ही 24सरकारी व गैर संस्थानों का निरीक्षण किया । इस मौके पर उन्होंने लोगों को जागरुक करने का प्रयास किया और बचाव के उपाय भी सुझाए।
डॉ वेद प्रकाश (एसोसिएट प्रोफेसर केजीएमयू) के मुताबिक
डेंगू का लार्वा मिलने से पूरा केजीएमयू परिसर परेशान है। जिन स्थानों पर डेंगू का लार्वा है, उन स्थानों पर सफाई जारी है। इसके अलावा जरुरी छिड़काव भी होगा।