×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

डाॅ नवनीत अग्रवाल ने मानवता को किया शर्मसार, माफी मंगवाने की जिद ने ली युवक की जान

केजीएमयू के डाक्टर नवनीत अग्रवाल की वजह से मानवता को शर्मसार होना पड़ा है। डाॅ अग्रवाल न्यूरो सर्जन हैं। उन्होंने एक युवक का इलाज सिर्फ इसलिए नहीं किया, क्योंकि उसे अस्पताल पहुंचाने वाले अज्ञात व्यक्ति ने डाक्टर से उंची आवाज में बात की थी। नवनीत उनसे उंची आवाज में बात करने वाले से माफी मंगवाने की जिद पर अड़े रहे।

Dharmendra kumar
Published on: 31 Dec 2018 12:44 PM IST
डाॅ नवनीत अग्रवाल ने मानवता को किया शर्मसार, माफी मंगवाने की जिद ने ली युवक की जान
X

लखनऊ: केजीएमयू के डाक्टर नवनीत अग्रवाल की वजह से मानवता को शर्मसार होना पड़ा है। डाॅ अग्रवाल न्यूरो सर्जन हैं। उन्होंने एक युवक का इलाज सिर्फ इसलिए नहीं किया, क्योंकि उसे अस्पताल पहुंचाने वाले अज्ञात व्यक्ति ने डाक्टर से उंची आवाज में बात की थी। नवनीत उनसे उंची आवाज में बात करने वाले से माफी मंगवाने की जिद पर अड़े रहे।

यह भी पढ़ें.....बांग्लादेश: आवामी लीग की बड़ी जीत, शेख हसीना चौथी बार बनेंगी प्रधानमंत्री

रात भर स्ट्रेचर पर पड़ा रहा घायल युवक

उधर मरीज रात भर बिना इलाज के स्ट्रेचर पर पड़ा रहा पर अगली सुबह वह उठ नहीं सका। बल्कि हमेशा के लिए मौत की आगोश में समा गया। इस घटना ने डाक्टरी पेशे के हकीकत से एक बार फिर पर्दा उठा दिया है।

यह भी पढ़ें.....हिटमैन रोहिन शर्मा बने पापा, घर में आई नन्ही परी

युवक का एक्सीडेंट हो गया था

दरअसल 29 दिसंबर को कृष्णानगर निवासी एक बीस वर्षीय युवक का एक्सीडेंट हो गया था। उसे एक अज्ञात व्यक्ति ने ट्रामा सेंटर पहुंचाया। इलाज को लेकर न्यूरो सर्जन डाॅ नवनीत अग्रवाल से युवक की कहासुनी हो गई। उसके बाद से डाॅक्टर ने इलाज से मना करते हुए परिजनों से कहा कि उनसे उंची आवाज में बात करने वाले युवक को बुलाया जाए। जब वह उनसे माफी मांगेगा। तभी वह इसका इलाज करेंगे।

यह भी पढ़ें.....नए साल में गांव से भी कर सकेंगे स्पीड पोस्ट, शहरी डाकघरों की तरह काम करेंगे गांव के पोस्ट ऑफिस

माता पिता इलाज के लिए लगाते रहे गुहार

युवक के माता पिता लगातार डाॅक्टर से इलाज के लिए मनुहार करते रहे। पर उनकी बात से नवनीत का दिल नहीं पसीजा। इलाज तो दूर मरीज को रात भर स्ट्रेचर पर ही रखा गया। नतीजतन सुबह उसकी मौत हो चुकी थी। युवक की मौत के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया। मामला उछलने के बाद केजीएमयू प्रशासन ने जांच के लिए तीन सदस्यीय कमेटी गठित कर दी है।



\
Dharmendra kumar

Dharmendra kumar

Next Story