×

केजीएमयू अग्निकांड: नहीं आई जांच रिपोर्ट, कैसे होगा मामला साफ

मेडिकल कॉलेज के ट्रामा सेंटर में 15 जुलाई को लगी आग की घटना पर पूरा केजीएमयू प्रशासन मौन सांधे बैठा है। वीसी से लेकर सीएमएस इस बारे में अपनी कोई स्पष्ट प्रतिक्रिया नहीं दे रहे हैं।

priyankajoshi
Published on: 12 Aug 2017 7:37 PM IST
केजीएमयू अग्निकांड: नहीं आई जांच रिपोर्ट, कैसे होगा मामला साफ
X

लखनऊ: मेडिकल कॉलेज के ट्रामा सेंटर में 15 जुलाई को लगी आग की घटना पर पूरा केजीएमयू प्रशासन मौन सांधे बैठा है। वीसी से लेकर सीएमएस इस बारे में अपनी कोई स्पष्ट प्रतिक्रिया नहीं दे रहे हैं।

दरअसल, सीएम योगी आदित्यनाथ ने आग की घटना मामले की जांच मंडलायुक्त को सौंपी थी। जांच समिति ने तीन दिनों के अंदर अपनी रिपोर्ट सौंप दी थी। समिति ने जांच रिपोर्ट में आग लगने की वजह केजीएमयू प्रशासन को बताया है।

48 घंटे में रिपोर्ट शासन को भेजनी थी

इसके बाद केजीएमयू प्रशासन को 48 घंटे के अंदर अपनी रिपोर्ट बनाकर यूपी सरकार को भेजनी थी। ट्रामा सेंटर में आग लगने की घटना को 27 दिन हो चुके हैं, लेकिन अभी तक केजीएमयू से रिपोर्ट शासन को नहीं भेजी गई है। इसको लेकर केजीएमयू का कोई भी अधिकारी ठीक तरीके से बात करने को तैयार नहीं है।

जानकारी मांगने पर newstrack.com को बताया गया कि जांच अभी चल रही है, जल्द ही इसकी रिपोर्ट तैयार हो जाएगी। यह जवाब पिछले बीस दिनों से मिल रहा है।

आगे की स्लाइड्स में पढ़ें खबर...

पांच लोगों की कमेटी कर रही है जांच

केजीएमयू प्रशासन ने जांच के लिए पांच सदस्यीय टीम बनाई है। वीसी डॉ एम एलबी भट्ट और सीएमएस डॉ एसएन शंखवार भी इस समिति में शामिल हैं। लेकिन जांच की रिपोर्ट शासन को भेजने में सभी अधिकारी लापरवाही कर रहे हैं। कोई भी स्पष्ट जानकारी नहीं मिल रही है। आखिर केजीएमयू प्रशासन की टीम कब तक अपनी जांच रिपोर्ट यूपी सरकार को भेजेगी

यूपी सरकार को लेना चाहिए संज्ञान

केजीएमयू प्रशासन की लापरवाही पर शासन को सख्त होना चाहिए। लेकिन जैसे-जैसे दिन बीत रहे हैं अग्निकांड का मामला शांत होता जा रहा है।

क्या कहते हैं वीसी?

केजीएमयू के वीसी डॉ एम एलबी भट्ट का कहना है कि मामले की जांच चल रही है। तकनीकी खामियों के कारण जांच रिपोर्ट तैयार करने में देरी हो रही है। जल्द ही रिपोर्ट यूपी सरकार को सौंपी जाएगी।

सीएमएस के बोल

सीएमएस प्रो एसएन शंखवार ने बताया कि जांच समिति से जुड़े लोग बाहर गए थे। अब सदस्य आ चुके हैं। इस मामले में कार्रवाई चल रही है।



priyankajoshi

priyankajoshi

इन्होंने पत्रकारीय जीवन की शुरुआत नई दिल्ली में एनडीटीवी से की। इसके अलावा हिंदुस्तान लखनऊ में भी इटर्नशिप किया। वर्तमान में वेब पोर्टल न्यूज़ ट्रैक में दो साल से उप संपादक के पद पर कार्यरत है।

Next Story