×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

लखनऊ के केजीएमयू में आग की अफवाह से मची भगदड़, आई सफाई

Rishi
Published on: 1 Aug 2017 6:31 PM IST
लखनऊ के केजीएमयू में आग की अफवाह से मची भगदड़, आई सफाई
X

लखनऊ। किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय (केजीएमयू) के न्यूरोलॉजी डिपार्टमेंट में मंगलवार को आग लगने की अफवाह से कर्मचारियों और मरीजों में भगदड़ मच गई। न्यूरो में एकाएक सुबह 11 बजे अफरातफरी का माहौल हो गया। मरीज और कर्मचारी आग लगने की शंका से परेशान हो गए।

केजीएमयू प्रशासन के मुताबिक, एक ऑक्सीजन गैस सिलेंडर का नोजल जरुरत से अधिक खुल गया था। लेकिन आग की कोई चिंगारी नहीं निकली थी। प्रत्यक्षदर्शी अजय ने बताया कि किसी ने अचानक कहा कि आग लग गई है। इसलिए सभी घबरा कर भागने लगे। आला अधिकारियों ने वास्तिविकता से अवगत कराया, तब जाकर राहत मिली।

इलाज में नहीं आई बाधा

प्रो नरसिंह वर्मा, मीडिया सेल संकाय प्रभारी ने बताया इस घटना से मरीजों के उपचार में कोई बाधा नहीं आई। रोजाना के कार्य चलते रहे। मरीजों को किसी प्रकार की समस्या नहीं हुई है।

उन्होंने कहा किसी व्यक्ति ने लोगों के बीच में गलत बात फैला दी थी। जिससे कि मरीज और कर्मचारी परेशान हो गए। लेकिन जल्दी ही सबको वास्तिविकता अवगत करा दी गई और सब सामान्य हो गया।



\
Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story