TRENDING TAGS :
KGMU के इन छात्रों को मिलेगा सिडनी जाने का मौका, सीखेंगे चिकित्सीय बारीकियां
किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज (KGMU) के एमबीबीएस के 2 छात्रों को सिडनी यूनिवर्सिटी में जाने का मौका मिल रहा है। जिसमें वह चिकित्सीय बारीकियों को सीखेंगे। ये छात्र एमबीबीएस लास्ट ईयर के ध्रुव कपूर और थर्ड ईयर की बेलिना नारंग है, जो करीब एक महीने तक सिडनी विश्वविद्यालय जाकर रहेंगे और एडवांस चिकित्सीय प्रबंध को सीखेंगे।
लखनऊ : किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज (KGMU) के एमबीबीएस के 2 छात्रों को सिडनी यूनिवर्सिटी में जाने का मौका मिल रहा है। जिसमें वह चिकित्सीय बारीकियों को सीखेंगे। ये छात्र एमबीबीएस लास्ट ईयर के ध्रुव कपूर और थर्ड ईयर की बेलिना नारंग है, जो करीब एक महीने तक सिडनी विश्वविद्यालय जाकर रहेंगे और एडवांस चिकित्सीय प्रबंध को सीखेंगे।
ऐसा क्लीनिक इलेक्टिव प्रोग्राम के तहत संभव हो सका है। दरअसल, केजीएमयू और सिडनी विश्वविद्यालय में क्लीनिक इलेक्टिव प्रोग्राम को लेकर करार हुआ है। जिसमें दोनों देशों से कुछ चुनिंदा छात्रों को चुना जा रहा है। चुनिंदा छात्रों को अलग देश में जाकर चिकित्सीय तरीकों को जानने का मौका मिलेगा।
छात्रों को मौका
प्रोफेसर वेद प्रकाश ने बताया कि ऐसे में छात्रों को बेहतर स्वास्थ्य उपचार के बारे में जानने का अवसर मिलेगा। इसके अलावा एक-दूसरे देश की चिकित्सीय टेक्नोलॉजी से भी रूबरू होंगे।
कितने दिन रहेंगे?
एमबीबीएस लास्ट ईयर के स्टूडेंट ध्रुव कपूर 7 अगस्त को सिडनी जाएंगे और एक महीने तक रहेंगे। वहीं थर्ड ईयर की बेलिना नारंग 4 सितंबर को सिडनी के लिए निकलेंगी और 2 अक्तूबर को वापस लौटेंगी। एक महीने तक ये छात्र सिडनी विश्वविद्यालय में चिकित्सीय बारीकियों को जानेंगे।