×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

केजीएमयू नये साल में मरीज़ों को देगा सौगात, मिलेगी ये सुविधा

केजीएमयू नए साल में मरीज़ों को एक बड़ी चिकित्सकीय सौगात देने जा रहा है। अब जल्द ही मरीजों को और बेहतर सुविधा देने के लिए नई एमआरआई मशीन स्थापित की जाएगी।

Aditya Mishra
Published on: 27 Dec 2018 3:26 PM IST
केजीएमयू नये साल में मरीज़ों को देगा सौगात, मिलेगी ये सुविधा
X
केजीएमयू के रेडियोडायग्नोसिस और रेडियोथैरेपी विभाग ने मनाया 32वां स्थाैपना दिवस

लखनऊ: केजीएमयू नए साल में मरीज़ों को एक बड़ा तोहफा देने जा रहा है। अब जल्द ही मरीजों को और बेहतर सुविधा देने के लिए नई एमआरआई मशीन स्थापित की जाएगी। इस नई एमआरआई मशीन की कीमत करीब छह करोड़ रुपये है। वहीं पुरानी मशीन जो पीपीपी मॉडल पर लगी थी उसे हटाने का काम शुरू हो गया है।

उसकी जगह पर नई मशीन स्थापित की जाएगी। इस नई मशीन के लगने से सिर, घुटने व ट्यूमर के प्रकार का अब और आसानी से पता लगाया जा सकेगा। केजीएमयू सीएमएस डॉ. एसएन शंखवार का कहना है कि 20 से 25 दिन के भीतर नई मशीन स्थापित हो जाएगी।

मरीज को दवा देने की जरूरत नहीं

केजीएमयू में रेडियोलॉजी विभाग के सामने पीपीपी मॉडल पर एमआरआई मशीन काफी पुरानी हो गई है। डॉक्टरों ने संस्था से नई मशीन लगाने को कहा। इसके बाद संस्था ने नई मशीन लगाने का फैसला किया। अधिकारियों का कहना है कि स्थान की कमी है। इस वजह से मशीन को खोलकर निकाला जा रहा है। इसी तरह नई मशीन लगाई जाएगी।

नई एमआरआई मशीन में कई सुविधाएं भी होंगी। अधिकारियों के मुताबिक नई मशीन का आकार बड़ा होगा। इससे मरीज को अंदर जाने पर घबराहट नहीं होगी। वहीं मर्ज पकड़ने के लिए कन्ट्रास्ट दवा इंजेक्शन के माध्यम से देनी पड़ती थी। नई मशीन में मरीज को दवा देने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

एंजियोग्राफी भी होगी मुमकिन

इस नई मशीन में कई खासियत हैं। इससे काफी सारी जांचें हो सकेंगी। गुर्दे की एंजियोग्राफी भी मुमकिन होगी। इतना ही नहीं दिमाग में मौजूद फाइबर की मात्रा का भी आसानी से पता लगाया जा सकेगा। घुटने के जोड़ में दर्द से पीड़ितों की जांच भी इस मशीन से होगी। इस मशीन से जोड़ के बीच मौजूदा कॉर्टिलेज की स्थिति का भी पता लगाया जा सकेगा।

लिवर संबंधी बीमारी की भी पहचान होगी। शरीर के विभिन्न अंगों में पनपे ट्यूमर के प्रकार का भी अंदाजा लगाया जा सकेगा। इसके साथ ही आंतों की बीमारी भी एमआरआई मशीन पकड़ेगी।

ये भी पढ़ें...केजीएमयू के रेडियोडायग्नोसिस और रेडियोथैरेपी विभाग ने मनाया 32वां स्थाैपना दिवस



\
Aditya Mishra

Aditya Mishra

Next Story