×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

खादी इकाइयों को मिलेगा राज्य सरकार से पुरस्कार

राज्य सरकार खादी को बढ़ावा देने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। इसके तहत अब उसने एक ऐसी योजना बनाई है जिसमें अधिक और बेहतर उत्पादन करने वाली इकाईयों को इनाम दिया जाएगा।

Harsh Pandey
Published on: 18 Nov 2019 9:21 PM IST
खादी इकाइयों को मिलेगा राज्य सरकार से पुरस्कार
X

लखनऊ: राज्य सरकार खादी को बढ़ावा देने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। इसके तहत अब उसने एक ऐसी योजना बनाई है जिसमें अधिक और बेहतर उत्पादन करने वाली इकाईयों को इनाम दिया जाएगा। ईनाम की राशि प्रथम पुरस्कार के तौर पर 40 हजार दी जाएगी।

डा0 नवनीत सहगल के अनुसार...

प्रमुख सचिव, खादी एवं ग्रामोद्योग डा0 नवनीत सहगल ने बताया कि उत्तर प्रदेश में उत्कृष्ट उत्पादन के साथ अधिक बिक्री करने वाली खादी तथा ग्रामोद्योग इकाइयों को पुरस्कृत किया जायेगा। राज्य स्तर पर प्रथम स्थान पाने वाली इकाई को 40 हजार रुपये तथा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जायेगा।

मण्डल एवं राज्य स्तरीय पुरस्कार के लिए इकाइयों के चयन हेतु समिति का गठन किया गया है। साथ ही पुरस्कार के लिए 10 लाख रुपये की स्वीकृति भी प्रदान कर दी गई है।

इसके साथ ही डा0 सहगल ने बताया कि खादी ग्रामोद्योग क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले उद्यमियों, एक्सपोर्ट तथा विपणन विकास में अग्रणी संस्थाओं को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से यह योजना संचालित है।

उ0प्र0 खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा वित्त पोषित खादी एवं ग्रामोद्योगी इकाईयों के अच्छे एवं उत्कृष्ट उत्पाद तथा बिक्री करने वाली इकाईयों के उत्साहवर्धन हेतु मण्डल एवं राज्य स्तर पर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार तथा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जायेगा।

इस पुरस्कार योजना के तहत तीन राज्य स्तरीय तथा 54 मण्डलीय स्तरीय पुरस्कार प्रदान किये जायेंगे। राज्य स्तर पर प्रथम पुरस्कार पाने वाली इकाई को 40 हजार, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली इकाई को 30 हजार एवं तृतीय स्थान पर पाने वाली इकाई को 20 हजार रुपये की राशि प्रदान की जायेगी।

इसी प्रकार मण्डल स्तर पर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली इकाई को क्रमशः 15 हजार, 12 हजार तथा 10 रुपये की धनराशि देकर सम्मानित किया जायेगा।



\
Harsh Pandey

Harsh Pandey

Next Story