×

Khatauli By Election 2022 : पोलिंग पार्टियों की रवानगी, खतौली के 269 बूथों पर पोलिंग पार्टियां रवाना

Khatauli By Election 2022: यूपी में मैनपुरी लोकसभा और रामपुर, खतौली विधानसभा के लिए कल 5 दिसंबर को होने वाले उपचुनाव को लेकर आज पोलिंग पार्टियां मतदान स्थलों के लिए रवाना हो गईं।

aman
By aman
Published on: 4 Dec 2022 3:41 PM IST
Assembly Election 2022 (photo: social media )
X

Assembly Election 2022 (photo: social media )

Khatauli By Election 2022 : उत्तर प्रदेश में मैनपुरी लोकसभा और रामपुर, खतौली विधानसभा के लिए कल 5 दिसंबर को होने वाले उपचुनाव को लेकर आज पोलिंग पार्टियां मतदान स्थलों के लिए रवाना हो गईं। पश्चिमी यूपी (Western UP) के जाटलैंड मुजफ्फरनगर की खतौली विधानसभा सीट पर रविवार (05 दिसंबर) को मतदान होगा। जिसको लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर दिखाई दे रहा है। वहीं, खतौली उपचुनाव को लेकर मुजफ्फरनगर नवीन मंडी स्थल से पोलिंग पार्टियां चुनाव सामग्री लेने के बाद खतौली विधानसभा के 369 बूथों के लिए रवाना हुई।

दरअसल खतौली उपचुनाव में 3 लाख 12 हजार 4 सौ 46 वोटर इस उपचुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। आपको बता दें, खतौली विधानसभा के इस चुनाव में पुलिस प्रशासन ने खतौली को 9 जोन व 37 सेक्टरों में बांटा है। जिसमें ढाई हजार से ज्यादा पुलिस बल भी निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव कराने को लेकर तैनात किया गया है। इस खतौली विधानसभा पर हो रहे उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी राजकुमारी सैनी और सपा आरएलडी संयुक्त प्रत्याशी मदन भैया के बीच आमने-सामने की टक्कर है। अब 8 दिसंबर को साफ होगा कि आखिरकार किसके भाग्य का पिटारा खतौली विधानसभा की जनता खोलती है।

खतौली विधानसभा सीट का चुनाव इस समय उत्तर प्रदेश में एवं चुनाव माना जा रहा है जो कि यूपी के रामपुर मैनपुरी और मुजफ्फरनगर खतौली विधानसभा सीट पर कल 5 दिसंबर को चुनाव होने जा रहा है जिसमें दिग्गज पार्टियों ने लगातार मुजफ्फरनगर में भी डेरा डाल रखा था और चुनाव प्रचार प्रसार में पूरी तरह ताकत झोंक रखी थी। एक तरफ आरएलडी प्रमुख जयंत चौधरी तो दूसरी तरफ बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष से लेकर मंत्री एवं विधायक गण डोर टू डोर जनसंपर्क कर रहे थे अब देखने वाली बात यह होगी जो कि एक तरफ गठबंधन प्रत्याशी मदन भैया तो दूसरी तरफ बीजेपी के प्रत्याशी राजकुमार सैनी मैदान में है खतौली विधान सभा क्षेत्र की जनता किसको अपना विधायक सुनती है यह नतीजा 8 दिसंबर को पता चल पाएगा।



aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story