×

किशोर की बैट से पीट-पीटकर हत्या, आउट होने पर हुआ था विवाद

उन्नाव में क्रिकेट खेलने के दौरान हुए विवाद में एक किशोर के उसके ही साथियों ने गर्दन पर बैट मारकर हत्या कर दी।

Ashiki
Published on: 2 April 2021 1:35 PM IST
unnao crime
X

सांकेतिक फोटो 

लखनऊ: उन्नाव में मानवता को शर्मशार करने वाली एक दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां पर क्रिकेट खेलने के दौरान हुए विवाद में एक किशोर के उसके ही साथियों ने गर्दन पर बैट मारकर हत्या कर दी। इस घटना के बाद से पूरे गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है।

क्रिकेट में आउट होने पर हुआ विवाद

बताया जा रहा है कि उन्नाव के सफीपुर कोतवाली क्षेत्र के सालेह नगर करौंदी गांव में क्रिकेट खेलने के दौरान दोनो टीमों के बीच विवाद हो गया। पहले तो गाली गलौज हुआ लेकिन बाद में बात इतनी बढ गयी कि दूसरी टीम के अन्य सदस्य ने साथी युवक की गर्दन पर बैट से प्रहार कर दिया जिस से उसकी मौत हो गयी। मृतक चार भाई बहनों में सबसे छोटा था। पुलिस ने आरोपी किशोर को हिरासत में ले लिया है। इस घटना के बाद से परिवार में मातम पसरा हुआ है। पुलिस ने मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

जानकारी के मुताबिक साल्हेनगर करौंदी निवासी कक्षा 10 का छात्र अजीत (16) बुधवार शाम गांव के बाहर मैदान में अन्य साथियों के साथ क्रिकेट मैच खेलने गया था। खेल के दौरान गांव का 14 वर्षीय किशोर आउट हो गया। अम्पायर के इस फैसले से आउट होने वाला युवक सहमत नहीं था जिस पर वहां विवाद शुरू हो गया।

इस पर आउट होने वाले अजीत ने दूसरी टीम के एक सदस्य को थप्पड़ मार दिया। इससे गुस्साए उस किशोर ने अजीत की गर्दन पर बैट मार दिया जिससे अजीत बेहोश होकर नीचे गिर गया। इसके बाद परिजन उसे सीएचसी ले गए। वहां डॉक्टर ने किषोर को मृत घोषित कर दिया। इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में हाहाकार मच और घटना की जानकारी पुलिस को दी गयी।

मृतक के परिजनों का कहना है कि उनका 16 वर्षीय बेटा अजीत दोपहर को गांव के किनारे बने तालाब के पास क्रिकेट खेल रहा था। खेल के दौरान दोनों में किसी बात को लेकर कहासुनी हुई और बात बढ़ गई । इसी दौरान गोलू ने अजीत के गर्दन पर बैट से जोरदार प्रहार कर दिया। जिससे अजीत मौके पर ही छटपटा कर गिर गया। इसके बाद घायल अजीत को अस्पताल ले जाया गया जहां पर इलाज मिलने के पहले ही उसकी मौत हो गयी।

श्रीधर अग्निहोत्री



Ashiki

Ashiki

Next Story