×

हिंंदी से PHD हैं महेन्द्रनाथ पांडेय, PM ने दी मंत्रिमंडल में जगह

Newstrack
Published on: 5 July 2016 6:04 AM GMT
हिंंदी से PHD हैं महेन्द्रनाथ पांडेय, PM ने दी मंत्रिमंडल में जगह
X

[nextpage title="next" ]

modi cabine up

लखनऊ: पीएम मोदी ने आज अपने मंत्रिमंडल केे दूसरेे विस्‍तार में यूपी को खास तवज्‍जों दी है। चंदौली से सांसद डॉ. महेन्द्रनाथ पांडेय मोदी के मंत्रिमंडल में शामिल हो गए हैं। ओबीसी वोटरों को खींचनेे के लिए मिर्जापुर से सांसद अनुप्रिया पटेल को जगह दी गई है वहीं शाहजहांपुर से कृष्‍णा राव को मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है। आइए जानते हैं इन यूपी के इन चेहरों के बारे में।

यह भी पढ़ें... मोदी कैबिनेट का हुआ दूसरा विस्तार, 19 नए मंत्रियों ने ली शपथ

आगे की स्‍लाइड्स में पढ़ें सांसद डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय के बारे में...

[/nextpage]

[nextpage title="next" ]

mahendra nath

सांसद डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय

-चंदौली और आंशिक वाराणसी से लोकसभा सांसद डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय को केंद्रीय मंत्रिमंडल में जगह मिल गई है।

-डॉ. महेन्द्रनाथ पांडेय यूपी में कल्याण सिंह और राजनाथ सिंह की गवर्मेन्ट में भी मंत्री रह चुके हैं।

-उनकी छवि पूर्वांचल में विकास पुरुष की बनी है।

-पांडेय संसदीय ग्रामीण विकास स्थाई समिति के सदस्य भी हैं।

-संघ के कार्यक्रमों में सक्रिय रहने व मोदी के संसदीय क्षत्र से सटेे होने का उन्हें लाभ मिला है।

-महेंद्रनाथ पांडेय की उम्र 58 साल है।

-चंदौली से सांसद महेंद्रनाथ ने हिन्दी में पीएचडी के साथ ही पत्रकारिता की भी पढ़ाई भी की है।

आगे की स्‍लाइड्स में पढ़ें सांसद कृष्णा राजके बारे में...

[/nextpage]

[nextpage title="next" ]

krishna-raj

सांसद कृष्णा राज

-16वीं लोकसभा की सदस्य कृष्णा राज शाहजहांपुर सुरक्षित सीट से बीजेपी की सांसद हैं।

-कृष्णा राज 2014 के लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर संसदीय क्षेत्र से प्रतिनिधि चुनी गई थीं।

-कृष्णा ने 5,25,132 वोट लेकर बसपा के उम्मेद सिंह कश्यप को हराया था, जिन्हें 2,89,603 वोट मिले थे।

-2014 में घोषित उनकी कुल संपत्ति 1,65,06,411 रुपए थी, जबकि देनदारियां 36,12,712 रुपे की।

राजनीतिक ग्राफ

-इससे पहले कृष्णा 2 बार उत्तर प्रदेश विधानसभा सदस्य रह चुकी हैं।

-वह पहली बार 1996 में मोहम्मदी विधानसभा क्षेत्र से चुनाव जीत कर उत्तर प्रदेश विधानसभा सदस्य बनीं।

-दूसरी बार 2007 में वह फिर इसी सीट से चुन कर विधानसभा पहुंची।

-कृष्णा 2 संसदीय समितियों की सदस्य हैं। भूमि अधिग्रहण संयुक्त संसदीय समिति के अलावा 1 सितंबर 2014 से वह याचिका और ऊर्जा समिति की सदस्य के तौर पर अपनी भूमिका निभा रही हैं।

पारिवारिक प्रष्ठभूमि

-कृष्णा राज का जन्म 22 फरवरी 1967 को फैजाबाद में हुआ था।

-उन्होंने अवध विश्वविद्यालय के राजाराम मोहन राय गर्ल्स डिग्री कॉलेज, फैजाबाद से 1989 में कला में परास्नातक डिग्री प्राप्त की है।

-पिता राम श्री दुलारे और माता श्रीमती सुख रानी के दलित परिवार में जन्मी कृष्णा राज सामाजिक कार्यों से जुड़ी रही हैं।

-2 जून 1985 को श्री वीरेंद्र कुमार के साथ वैवाहिक बंधन में बंधी कृषा राज ने पहला चुनाव 1996 में लड़ा था।

आगे की स्‍लाइड्स में पढ़ें सांसद अनुप्रिया पटेल के बारे में...

[/nextpage]

[nextpage title="next" ]

anupriya-patel

अनुप्रिया पटेल

-अपना दल से अनुप्रिया पटेल युवा नेता और यूपी के मिर्जापुर से सांसद हैं।

-वह पहले अपने पिताजी सोनेलाल की पार्टी 'अपना दल' में थीं।

-पिता की मौत के बाद उनकी मां कृष्णा पटेल पार्टी की कमान संभाल रही हैं।

-मोदी के कैबिनेट में यूपी के नेताओं को ज्यादा महत्व दिया गया।

-ओबीसी वोटरों को अपनी तरफ खींचने के लिए बीजेपी ने यह कदम उठाया है।

[/nextpage]

Newstrack

Newstrack

Next Story