TRENDING TAGS :
जानें क्यों 2 दिन से अंधेरे में है सैफई हवाई पट्टी!
इटावा: यहां का सैफई हवाई पट्टी जो कि बालीबुड के कलाकारों सहित प्रधानमंत्री तथा अन्य विशिष्ट अतिथियों को लाने ले जाने में इस्तेमाल की जाने वाली सैफई एयर स्ट्रिप आज बिजली विभाग की बकायदारी की वजह से 2 दिन से अंधेरे जंगल मे तब्दील हो गयी है। इसकी वजह है वर्षो से चली आ रही बिजली विभाग की 1 करोड़ से अधिक बकायेदारी!
उस हवाई पट्टी पर दो दिन से बिजली भी मयस्सर नहीं है जहां देश के नामचीन सितारे अभिताभ बच्चन से लेकर सलमान खान व बड़े उद्योगपतियों व बड़े बड़े राजनेता का यहाँ आना जाना हुआ करता था करीब एक करोड़ के बकाये के कारण बिजली विभाग ने दो रोज पहले यहां की बिजली काट दी है और इसके बाद से यहां पर कर्मचारी तथा अन्य लोग बिना बिजली के ही रहने के लिये मजबूर हैं।
ये भी पढ़ें— यहां अपने ही नेता के खिलाफ बीजेपी कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन, एक की तबियत बिगड़ी, भर्ती
ज्ञात हो कि मुलायम सिंह यादव के मुख्यमंत्रित्व काल में अस्तित्व में आयी इस हवाई पट्टी का काफी लंबा इतिहास रहा है और इसके बनने के बाद से यहां पर निर्वाध बिजली तो ली गई लेकिन बकाये को जमा करने की ओर किसी का ध्यान नहीं गया यहां तक कि पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का तो इसी से घर और आसपास के जिलों में आना जाना रहा है लेकिन उन्हें भी इस बात की जानकारी नहीं रही कि वे जिस हवाई पट्टी का उपयोग कर रहे हैं उस पर बिजली का बकाया है। ऐसे में विभागीय अफसरों द्वारा लगातार बकाये की बसूली के बारे में सख्ती बरतने के बारे में मिल रहे निर्देशों के क्रम में हवाई पट्टी की बिजली काट दी है और तब से यहां पर कर्मचारी स्टाफ अंधेरे में ही रहने के लिये विवश हैं।
क्या कहते हैं जिम्मेदार
उपजिलाधिकारी सैफई हेम सिंह जो कि नोडल अधिकारी है इस समय हवाई पट्टी सैफई के उन्होंने बताया है कि दो दिन से बिजली काट दी गई है। हमने बिजली विभाग के अधिकारियों से बिजली जोड़ने के लिये अनरोध किया है और शासन को पत्राचार किया है जैसे ही बजट मिलता वैसे ही बकाया भुगतान जमा करा दिया जाएगा।
ये भी पढ़ें— नवजोत सिंह सिद्धू का ‘नापाक’ बयान, पाकिस्तान की तारीफ में कही ये बड़ी बात
वहीं अधिशासी अभियंता झब्बूराम गौतम का कहना है पुरानी सरकारों का बिजली बिल बड़ा बकाया होने के कारण बिजली काटी गई है। कई बार बिल समय से जमा करने को कहा गया पर नही कोई ध्यान दिया गया। इसके बाद शासन से मिल रहे निर्देशों के बाद विभाग ने बिजली काटने का निर्णय लिया है और अब बकाया जमा होने के बाद ही बिजली जोड़ी जायेगी।
ये भी पढ़ें— नामकरण पार्टी के दौरान एसडीएम के घर में लगी भीषण आग, बड़ा हादसा होने से टला
इस सब बातों में सबसे एहम बात ये है कि पिछले ही वर्ष इस हवाई पट्टी को रात में चार्टेड विमान उतारने के लिए लाखों रुपये की लागात से लाइट लगाई गई थी जिससे आने जाने वाले विमानों को रात में भी सुविधाएं दी जाए लेकिन अब ऐसे में सवाल इस बात का है अगर बिजली विभाग अपनी बकायदारी को लेकर अडिग रहा तो यहां रात में किसी आपातकाल में अगर कोई विमान आना चाहे वो भी इस हवाई पट्टी का उपयोग नही कर सकेगा।