×

कोटा-पटना एक्सप्रेस शनिवार को कैंसिल, जानें अन्य कौन-कौन सी ट्रेनें रहेंगी रद्द

aman
By aman
Published on: 17 Nov 2017 10:08 AM IST
कोटा-पटना एक्सप्रेस शनिवार को कैंसिल, जानें अन्य कौन-कौन सी ट्रेनें रहेंगी रद्द
X
कोटा-पटना एक्सप्रेस शनिवार को कैंसिल, जानें अन्य कौन-कौन सी ट्रेनें रहेंगी रद्द

लखनऊ: ट्रेनों की लेटलतीफ के चलते यात्रियों की मुसीबतें बढ़ती ही जा रही हैं। रोजाना ट्रेनें निरस्त हो रही हैं। इसके चलते रेल से सफर करने वाले यात्रियों को झटका लग रहा है। ताजा जानकारी के मुताबिक, गाड़ी संख्या 13238 कोटा -पटना एक्सप्रेस 17 नवंबर को अपने आरंभिक स्टेशन कोटा से निरस्त रहेगी। इसलिए यह गाड़ी 18 नवंबर को लखनऊ स्टेशन से कैंसिल कर दी गई है। यह जानकारी लखनऊ उत्तर रेलवे के सीनियर डीसीएम शिवेंद्र शुक्ला ने दी।

रद्द ट्रेनों का ब्योरा

-04502 नागलदम लखनऊ 13 व 27 नवंबर को कैंसिल।

-04501 लखनऊ से नागलदम 14,21 तथा 28 नवंबर को निरस्त रहेगी।

-04420 हजरत निजामुद्दीन से लखनऊ 13,20 तथा 27 नवंबर को कैंसिल।

-04419 लखनऊ से हजरत निजामुद्दीन 16,11 तथा 29 नवंबर को निरस्त।

-04421 लखनऊ से आनंद विहार टर्मिनल 14,21 तथा 28 नवंबर को निरस्त।

-04422 लखनऊ से आनंद विहार टर्मिनल 15,22 तथा 19 नवंबर को निरस्त।

-04426 हजरत निजामुद्दीन कोचुवेली 11, 18 तथा 25 नवंबर को निरस्त।

-04425 कोचुवेली से हजरत निजामुद्दीन 13,20 और 27 नवंबर को रद्द।

-04418 हजरत निजामुद्दीन से पुणे 14, 21 तथा 28 नवंबर को निरस्त।

-04417 पुणे से हजरत निजामुद्दीन 16, 23 तथा 30 नवंबर को निरस्त।

आगे की स्लाइड में पढ़ें कौन सी ट्रेनें हैं निरस्त ...

10 नवंबर से 24 नवंबर तक ये गाड़ियां हैं निरस्त

-54378, 54377 बरेली-प्रयाग-बरेली पैसेंजर।

-54251, 54252 लखनऊ-सहारनपुर-लखनऊ पैसेंजर।

-54228, 54227 रायबरेली-ऊंचाहार-रायबरेली पैसेंजर।

-54283, 54282 सुल्तानपुर-लखनऊ-सुल्तानपुर पैसेंजर।

-54293, 54294 प्रतापगढ़-लखनऊ-प्रतापगढ़ पैसेंजर।

-54110, 54109 फैजाबाद-मुगलसराय-फैजाबाद पैसेंजर।

-64221 64222 शाहजहांपुर-लखनऊ मेमू।



aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story