×

Bulandshahr: बीच सड़क रेतता डाला गला और तडपता रहा राहगीर, फिर खून से सना चाकू ले कर पहुँचा थाने

Bulandshahr News: वक ने एक राहगीर युवक का चाकू से गला रेत डाला और वारदात को अंजाम देने के बाद खून से सना चाकू हाथ मे लेकर सनकी आरोपी कोतवाली पहुँच गया।

Sandeep Tayal
Report Sandeep TayalPublished By Praveen Singh
Published on: 3 April 2022 8:22 PM IST (Updated on: 3 April 2022 8:23 PM IST)
Murder in Bulandshahr
X

Murder in Bulandshahr 

Murder in Bulandshahr: बुलंदशहर के सिकंद्राबाद कोतवाली के पास सारे शाम एक सनकी युवक ने एक राहगीर युवक का चाकू से गला रेत डाला और वारदात को अंजाम देने के बाद खून से सना चाकू हाथ मे लेकर सनकी आरोपी कोतवाली पहुँच गया। पुलिस ने घायल युवक को नंदराबाद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां से पीड़ित की हालत गंभीर होने के चलते उसे हायर मेडिकल सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया है जबकि पुलिस ने वारदात को अंजाम देने वाले सनकी युवक को हिरासत में।ले पूछताछ शुरू कर दी है।

जनपद बुलंदशहर के सिकंदराबाद कोतवाली से महज 100 मीटर की दूरी पर देर शाम को एक सनकी युवक रिजवान कुरेशी पुत्र रफीक निवासी सिकंद्राबाद ने राह चलते 22 साल के युवक रमेश का पीछे से आकर गला रेत डाला। चाकू से गला रेते जाने के बाद युवक गश खाकर सड़क पर गिर गया। वारदात को देख राहगीरों ने तुरंत घायल को एक ई रिक्शा में बैठाया और पास के अस्पताल की तरफ ले कर दौड़ पड़े।

मामले की जानकारी पाकर कोतवाली पुलिस ने भी घायल को सीएससी में भर्ती कराया जहां से गंभीर हालत के चलते घायल युवक रमेश को हायर मेडिकल सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया है। बताया जाता है कि वारदात को अंजाम देने के बाद सनकी युवक रिजवान कुरैशी हाथ में खून से सना चाकू लेकर सिकंद्राबाद कोतवाली में पहुंच गया। सिकंदराबाद कोतवाली प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया गया है, पूछताछ की जा रही है। प्रारंभिक पूछताछ के दौरान आरोपी युवक व पीड़ित के बीच कोई रंजिश प्रकाश में नहीं आई है, फिर भी पूछताछ जारी है

Admin 2

Admin 2

Next Story