×

Mathura News: होली रंगोत्सव पर कृष्ण जन्मभूमि मथुरा और वृन्दावन में रहेगा ट्रैफिक डायवर्जन, यहां देंखे रूट

Mathura News: श्री कृष्ण जन्मभूमि क्षेत्र में होली रंगोत्सव मनाये जाने के अवसर पर वीईपी पार्किंग समेत कुल 5 पार्किंग स्थल चिन्हित किये गये है। तो वहीं वृन्दावन में होली के अवसर पर श्रद्धालुओं के वाहनों की पार्किंग व्यवस्था हेतु वीआईपी पार्किंग समेत कुल 11 पार्किंग स्थल चिन्हित किये गये है।

Mathura Bharti
Published on: 2 March 2023 11:00 AM IST
Traffic Diversion Plan Mathura
X

Traffic Diversion Plan Mathura (Photo: Social Media)

Mathura News: श्री कृष्ण जन्मभूमि क्षेत्र में होली रंगोत्सव मनाये जाने के अवसर पर गोविन्दनगर बैरियर के पास वीईपी पार्किंग समेत कुल 5 पार्किंग स्थल चिन्हित किये गये है। तथा शहर क्षेत्र में 10 स्थानों पर बैरियर लगाकर यातायात नियंत्रण किया जायेगा। तो वहीं वृन्दावन में होली के अवसर पर श्रद्धालुओं के वाहनों की पार्किंग व्यवस्था हेतु वीआईपी पार्किंग समेत कुल 11 पार्किंग स्थल चिन्हित किये गये है। तथा कस्वा में 19 स्थानों पर बैरियर लगाकर यातायात नियंत्रण किया जायेगा।

यह यातायात व्यवस्था करेंगें नियंत्रित

वृन्दावन में रंगभरनी होली के त्यौहार सकुशल सम्पन्न कराने हेतु यातायात व्यवस्था में कुल 1 टीआई, 13 टीएसआई, तथा 64 हेका आरक्षी यातायात की ड्यूटी लगायी गयी है। यातायात व्यवस्था को सुदृढ एवं सुगम बनाये जाने हेतु दिनांक 02-03-2023 की रात्रि 08.00 बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक कस्बा वृन्दावन क्षेत्र की यातायात व्यवस्था तथा डायवर्जन प्लान रहेगा। तो वहीं कृष्ण जन्मभूमि होली के रंगोत्सव त्यौहार पर यातायात व्यवस्था में कुल 2 टीआई, 13 टीएसआई, तथा 63 हेका आरक्षी यातायात की ड्यूटी लगायी गई है। यातायात व्यवस्था को सुदृढ एवं सुगम बनाये जाने हेतु दिनांक 02-03-2023 की रात्रि 08.00 बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक जनपद मथुरा के शहर क्षेत्र का यातायात डायवर्जन प्लान रहेगा ।

वृन्दावन में रंगभरनी होली ट्रैफिक डायवर्जन

छटीकरा से प्रेम मंदिर तिराहे की ओर सभी प्रकार के भारी / कामर्शियल वाहन प्रतिबन्धित किये गये है ।

वृन्दावन कट से सौ-सैय्या की ओर सभी प्रकार के भारी/ कामर्शियल वाहन प्रतिबन्धित किये गये है ।

गोकुल रैस्टोरेन्ट/ मसानी से वृन्दावन की ओर सभी प्रकार के भारी/ कामर्शियल वाहनों को प्रतिबन्धित किया गया है ।

कोई भी ऑटो/ टैम्पो/ चार पहिया वाहन सौ-सैय्या, छटीकरा तथा पानीघाट तिराहे से कस्वा वृन्दावन में प्रवेश नहीं करेगा ।

इसी प्रकार कस्वा बृन्दावन में ई-रिक्साओं के संचालन हेतु पूर्व निर्धारित किये गये रुट नं0 01 से लेकर 06 तक ही संचालित किये जायेगे ।

सम्पूर्ण परिक्रमा मार्ग को सभी प्रकार के वाहनों के लिए प्रतिबन्धित किया गया है ।

श्री कृष्ण जन्मभूमि ट्रैफिक डायवर्जन

गोवर्धन चौराहा एवं मण्डी चौराहा से भूतेश्वर की ओर जाने वाले सभी प्रकार के कामर्शियल /भारी वाहन रोडवेज बसे, ट्रैक्टर को पूर्णतः प्रतिबन्धित करेगें।

भूतेश्वर तिराहा से सभी प्रकार के चार पहिया , टेम्पो , ई-रिक्शा को श्री कृष्ण जन्मभूमि की तरफ पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगे।

मसानी चौराहा से श्रीकृष्ण जन्मभूमि की ओर जाने वाले सभी प्रकार के कामर्शियल /भारी वाहन नगर निगम की बसे, ट्रैक्टर पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगे।

इसके साथ ही साथ ही चार पहिया , टेम्पो , ई-रिक्शा को श्री कृष्ण जन्मभूमि की तरफ पूर्णतः प्रतिबन्धित किया जायेगा।

बस स्टेण्ड से भूतेश्वर की ओर जाने वाली रोडवेज व नगर निगम की बसे भूतेश्वर की ओर पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगी। ये सभी बसे मालगोदाम वाले रास्ते से होकर अपने गनतव्य को जा सकेगी ।

स्टेट बैक चौराहा से सभी प्रकार के कॉमर्शियल /भारी वाहनो ट्रैक्टर आदि को भूतेश्वर की ओर पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगे ।

कृष्णापुरी से सभी प्रकार के कोमर्शियल / भारी वाहनो को होलीगेट की तरफ पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगे ।

लक्ष्मी नगर चौराहा से एन0सी0सी0 तिराहा की ओर आने वाले सभी प्रकार के कोमर्शियल / भारी वाहन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगे ।

डींग गेट चौराहा से सभी प्रकार के वाहनो को श्रीकृष्ण जन्मभूमि की तरफ पूर्णतः प्रतिबन्धित किया जायेगा ।

गोकुल रेस्टोरेन्ट से मसानी चौराहा की तरफ जाने वाले सभी प्रकार के कॉमर्शियल /भारी वाहन को पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगे।

नोट:- एम्बुलेंस और अन्य आपातकालीन वाहन उपरोक्त प्रतिबंधों से मुक्त रहेंगे।

Prashant Dixit

Prashant Dixit

Next Story