×

ये नेता अब करेंगे साइकिल की सवारी, पिछले विवादों से ना कर दें पंचर

Newstrack
Published on: 17 April 2016 4:47 PM IST
ये नेता अब करेंगे साइकिल की सवारी, पिछले विवादों से ना कर दें पंचर
X

लखनऊ: इलाहाबाद छात्र संघ की अध्यक्ष ऋचा सिंह, भाषा संस्थान के कार्यकारी अध्यक्ष और मशहूर गीतकार गोपालदास नीरज की बेटी कुंदनिका शर्मा और फतेहपुर के अमरजीत सिंह जनसेवक ने शनिवार को समाजवादी पार्टी ज्वाइन कर ली। पार्टी के यूपी प्रभारी शिवपाल सिंह यादव ने इन नेताओं के सपा की सदस्यता ग्रहण करने के साथ ही विधानसभा चुनावों का टिकट भी देने की घोषणा की है।

एक मीडियाकर्मी ने मंत्री शिवपाल सिंह यादव से पूछा कि यह लोग बीजेपी छोड़कर सपा में आ रहे हैं तो क्या पार्टी इनको आगामी चुनावों में प्रत्याशी बनाएगी?

इस पर शिवपाल ने भी इन दोनों नेताओं के टिकट की घोषणा करते हुए कहा कि आगरा उत्तरी से कुंदनिका शर्मा और फतेहपुर बिंदकी से अमरजीत सिंह प्रत्याशी होंगे।

ऋचा सिंह को टिकट देने के बारे में सवाल किए जाने पर उन्होंने कहा कि इस बारे में ऋचा सिंह से बात करेंगे। अगर वह भी चुनाव लड़ना चाहेंगी तो उन्हें भी टिकट दिया जाएगा।

ऋचा सिंह पर लगे थे फर्जी तरीके से एडमिशन के आरोप

-शिकायतकर्ता रजनीश सिंह के मुताबिक ऋचा सिंह ने एचओडी और समाजवादी पार्टी की मदद से नियमों की अनदेखी कर इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में एडिमशन लिया था।

-बता दें, अक्टूबर 2015 में ऋचा सिंह ने इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में स्टूडेंट यूनियन के प्रेसिडेंट पद की शपथ ली थी।

-ऋचा सिंह आजादी के बाद इलाहाबाद यूनिवर्सिटी की पहली महिला प्रेसिडेंट बनीं।

-ऋचा ने यह छात्रसंघ चुनाव निर्दलीय जीता था , हालांकि उन्हें समाजवादी पार्टी से समर्थन मिला था।

-महिला दिवस के दिन सीएम अखिलेश ने ऋचा सिंह को रानी लक्ष्मी बाई पुरस्कार से सम्मानित भी किया था।

फाइल  फोटो: इलाहाबाद यूनिवर्सिटी की छात्रसंघ अध्यक्ष ऋचा सिंह फाइल फोटो: इलाहाबाद यूनिवर्सिटी की छात्रसंघ अध्यक्ष ऋचा सिंह

किया था योगी आदित्यनाथ का विरोध

-ऋचा सिंह ने योगी आदित्यनाथ का कैंपस में आने का विरोध कि‍या था।

- उनका कहना था कि योगी के भाषण से संगम नगरी का माहौल खराब होगा।

- इसके विरोध पर एबीवीपी ने उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया था।

यह भी पढ़ें ... मोदी विरोध की विक्टिम या डिफॉल्टर? देखें ऋचा की एडमिशन की जांच रिपोर्ट

बीजेपी नेता कुंदनिका शर्मा भी करेंगी सपा की साइकिल की सवारी

-आगरा से बीजेपी पार्षद और ब्रज क्षेत्र की उपाध्यक्ष कुंदनिका शर्मा ने 27 साल बीजेपी को देने के बाद शनिवार को सपा पार्टी ज्वाइन कर ली।

-कुंदनिका शर्मा साल 1995 से लगातार बीजेपी की पार्षद रही हैं।

-उन्हें आगरा की उत्तर विधान सभा से सपा प्रत्याशी घोषित किया गया है।

फाइल  फोटो: मशहूर गीतकार गोपालदास नीरज की बेटी कुंदनिका शर्मा फाइल फोटो: मशहूर गीतकार गोपालदास नीरज की बेटी कुंदनिका शर्मा

-बीजेपी एमएलए जगन प्रसाद गर्ग खुश हैं।

-कुंदनिका शर्मा बीजेपी से उत्तर विधानसभा से चुनाव लडने के लिए दावेदारी कर रही थीं।

-इस सीट पर कई साल से जगन प्रसाद गर्ग विधायक हैं।

-उनके सपा में जाने के बाद उनकी दावेदारी पक्की हो गई है।

यह भी पढ़ें ... मुस्लिमों ने कहा-कुंदनिका को प्रत्याशी बना सपा ने पैर पर मारी कुल्हाड़ी

भड़काऊ भाषण पर पुलिस ने किया गिरफ्तार

-कुंदनिका शर्मा ने आगरा में विहिप नेता हत्याकांड के बाद बड़ा आंदोलन खडा किया था।

-कुंदनिका शर्मा मार्च 2016 में विहिप नेता अरूण माहौर की श्रद्धांजलि सभा में कथित रूप से भड़काऊ भाषण दिया था।

-पुलिस ने बीजेपी नेता कुंदनिका शर्मा को उनके आवास से गिरफ्तार कर लिया था।

-इसमें उनके खिलाफ केस दर्ज कर गैर जमानती वारंट जारी हुए, लेकिन उन्हें कोर्ट से जमानत मिल गई।

यह भी पढ़ें ... मायावती ने अधिकारियों को बना दिया बेईमान, भुगत रही है सरकार- शिवपाल

अमरजीत सिंह जनसेवक सपा सरकार में शिक्षा मंत्री थे

-समाजवादी पार्टी की पिछली सरकार में शिक्षामंत्री रहे अमरजीत सिंह ‘जनसेवक’ कैबिनेट मंत्री शिवपाल यादव के बेहद करीबी माने जाते हैं।

-वे बिंदकी विधानसभा से विधायक रहे हैं।

-अमरजीत सिंह ‘जनसेवक’ सपा सरकार में शिक्षा मंत्री भी रह चुके हैं।

amarjeet-singh पूर्व यूपी बीजेपी अध्यक्ष लक्ष्मीकांत बाजपेई के साथ अमरजीत सिंह (दाएं)

-पूर्व मंत्री अमरजीत सिंह जनसेवक ने सपा शासन काल में अराजकता पर लगाम न लगने की बात कही थी।

-उनका कहना था कि आने वाले चुनाव में जनता सपा और बसपा से छुटकारा पा लेना चाहती है।

-जिसके बाद जुलाई 2015 में अमरजीत सिंह ने बीजेपी की सदस्यता ले ली थी।



Newstrack

Newstrack

Next Story