×

कुशीनगर में जहरीली शराब पीने से 2 दिन के अंदर 10 लोगों की मौत! सरकार ने दिए जांच के आदेश

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार शराब के अवैध कारोबारियों के खिलाफ सख्ती करने का ढोल भले ही पिट रही है। लेकिन इस गोरखधंधे को अंजाम देने वाले कारोबारी धड़ल्ले से अपना काम अंजाम दे रहे हैं। जिससे आए दिन लोग बेमौत मारे जा रहे हैं। ताजा मामला सीएम सिटी गोरखपुर से सटे जिले कुशीनगर का है।

Rishi
Published on: 8 Feb 2019 10:49 AM IST
कुशीनगर में जहरीली शराब पीने से 2 दिन के अंदर 10 लोगों की मौत! सरकार ने दिए जांच के आदेश
X
मामला कुशीनगर जनपद के तरयासुजान थाना क्षेत्र का है जहां जहरीली शराब पीने से पिछले दो दिनों में 10 लोग मौत को गले लगा चुके हैं..

कुशीनगर/गोरखपुर : उत्तर प्रदेश की योगी सरकार शराब के अवैध कारोबारियों के खिलाफ सख्ती करने का ढोल भले ही पिट रही है। लेकिन इस गोरखधंधे को अंजाम देने वाले कारोबारी धड़ल्ले से अपना काम अंजाम दे रहे हैं। जिससे आए दिन लोग बेमौत मारे जा रहे हैं। ताजा मामला सीएम सिटी गोरखपुर से सटे जिले कुशीनगर का है। यूपी सरकार ने इस मामले में जांच के आदेश दिए हैं>

ये भी देखें : AMU में भाजयुमो को चाहिए मंदिर, जमीन के लिए दिया 15 दिन का समय

जानिए क्या है मामला

सूत्रों के मुताबिक कुशीनगर के तरयासुजान थाना क्षेत्र के के जवहि दयाल चैनपट्टी में जहरीली शराब से 2 दिन में 10 लोगों कि मौत हुई है है। जबकि आधा दर्जन की हालत गंभीर बनी हुई है। वहीं अधिकारी कह रहे है कि सिर्फ 8 की मौत हुई है।

मामले की गंभीरता और पुलिस पर लग रहे आरोपों के बाद पुलिस अधीक्षक राजीव नारायण मिश्रा ने स्थानीय थानाध्यक्ष सहित 4 कर्मियों को सस्पेंड कर दिया है। इसके साथ ही क्षेत्रीय आबकारी निरीक्षक सहित 5 अन्य भी सस्पेंड किए गए हैं।

ये भी देखें : पूर्वांचल में कमल खिलाने पहुंचेंगे आज अमित शाह, जौनपुर-महाराजगंज में करेंगे जनसभा को संबोधित

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक डेबा निषाद की मौत मंगलवार देर शाम को हुई जबकि हीरालाल व अवध की मौत बुधवार तड़के हुई। इसके बाद चंचल चौहान, रामवृक्ष, रामनाथ, विजय प्रसाद, ओम दीक्षित, संतोष व दिवाकर दीक्षित सहित 10 की अभीतक मौत हुई है।

इतनी मौतों के बाद स्थानीय जनता का आक्रोश फूट पड़ा। मामला बढ़ता देख मौके पर उपजिलाधिकारी प्रमोद कुमार व क्षेत्राधिकारी रामकृष्ण तिवारी भी पहुंचे। इसके बाद जिलाधिकारी डा.अनिल कुमार सिंह व पुलिस अधीक्षक राजीव नारायण मिश्रा ने मौके पर पहुंच लोगों को शांत कराया।

ये भी देखें : प्रियंका को लोकसभा नहीं विधानसभा इलेक्शन के लिए हथियार बनाया है राहुल ने

स्थानीय निवासियों का आरोप है कि कुशीनगर में पुलिस की मिलीभगत से भारी पैमाने पर अवैध शराब का निर्माण हो रहा है। जिला कच्ची शराब की बड़ी मंडी बन चुका है।

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story