×

बाबर को पिटाई के बाद छत से नीचे फेंका, मामला गरमाया, पुलिस अधिकारियों पर गिरेगी गाज

Babar Ali Murder Case: बाबर की हत्या की साजिश चुनाव के दौरान ही बन गई थी, पर विरोधियों को इसका मौका नहीं मिल रहा था। मामले में पुलिस ने चार सपा कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया है।

Shreedhar Agnihotri
Written By Shreedhar AgnihotriPublished By aman
Published on: 30 March 2022 12:03 PM IST
babar ali beaten to death by samajwadi party workers four arrested
X

बाबर अली हत्याकांड 

हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में कुशीनगर जिले में भाजपा कार्यकर्ता बाबर की हत्या की परते अब खुलती जा रही है। बताया जा रहा है, कि बाबर की हत्या की साजिश चुनाव के दौरान ही बन गई थी, पर विरोधियों को इसका मौका नहीं मिल पा रहा था। इस मामले में पुलिस ने चार सपा कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया है। जबकि, इस मामले में अब तक तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित किया जा चुका हैं। वही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मृतक बाबर की मां से बात कर उन्हें सांत्वना दी है।

उल्लेखनीय है कि कुशीनगर जिले के रामकोला थाना क्षेत्र के कठघरही क्षेत्र में रहने वाला बाबर एक अपनी दुकान पर बैठने के साथ ही के साथ ही अपनी बिरादरी के विरोध के बाद भी भाजपा के लिए काम करता था। चुनाव में भी उसने भाजपा प्रत्याशी पंचानन पाठक की जीत पर मिठाई बांटी। जिससे बिरादरी और गांव के लोग नाराज हुए।

इसके बाद 20 मार्च को अजीमुल्लाह सलमा ताहिद और आरिफ ने शाम छह बजे के लगभग बाबर की लाठी डंडो पिटाई कर दी। यहां तक कि हमलावरों ने बाबर को जब दौडाया तो वह जान बचाने के लिए अपने घर की छत पर चढ गया लेकिन पर वह अपनी जान नहीं बचा सका। हमलावरों ने उसकी पहली पिटाई की और बाद में छत से फेंक दिया। इसके बाद मोदी योगी मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए अजीमुल्लाह सलमा ताहिद और आरिफ नीचे आ गये।

गांव वालों का कहना है कि बाबर के नाते रिश्तेदार काफी दिन से उस पर दबाव डाल रहे थें कि वह भाजपा का प्रचार न करें। बाबर के घर वालों का आरोप है कि इसकी षिकायत प्रशासनिक अधिकारियों से की गयी थी पर किसी ने उसकी बात को गंभीरता से नहीं लिया। भाजपा विधायक पंचानन पाठक ने इसकी शिकायत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी की है।

वहीं इस घटना के बाद देर शाम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मृतक बाबर की पत्नी और मां से फोन पर बात कर दिलासा देते हुए कहा कि इस दुख की घडी में आपके साथ हुूं और मै आपका दूसरा बेटा हूँ । इस मामले में पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई की गयी है साथ ही दो लाख रुपए की आर्थिक मदद की भी घोषणा की गयी है।



aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story