×

Kushinagar News: केंद्र और प्रदेश के जलशक्ति मंत्रियों ने बाढ़ बचाव कार्य का किया निरीक्षण

राज्य व केंद्र के जल शक्ति मंत्री ने बांध पर चल रहे कार्यों का जायजा लिया व जरुरी दिशा निर्देश दिए।

Anita Rai
Report Anita RaiPublished By Deepak Raj
Published on: 5 July 2021 5:48 PM GMT
Kushinagar News: केंद्र और प्रदेश के जलशक्ति मंत्रियों ने बाढ़ बचाव कार्य का किया निरीक्षण
X

कुशीनगर । केंद्र सरकार के जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत तथा उत्तर प्रदेश के जल शक्ति सिचाई एवं जल संसाधन, बाढ़ नियंत्रण, नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति मंत्री महेंद्र सिंह ने सोमवार को संयुक्त रूप से बड़ी गण्डक नदी के अहिरौलीदान -पिपराघाट तटबंध पर चल रहे बाढ़ बचाव कार्यों का निरीक्षण किया । इस दौरान नेताद्वय ने जिम्मेदार अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।

जिला प्रशासन ने किया स्वागत....

पूर्व केन्द्रीय मंत्री श्री शेखावत का जिलाधिकारी एस राजलिंगम व पुलिस अधीक्षक सचिद्र पटेल व भाजपा जिलाध्यक्ष प्रेमचंद मिश्र ने पुष्पगुच्छ भेट कर स्वागत किया। इसके बाद नेहरू इंटरमीडिएट कॉलेज बेदुपार के प्रांगण मे केन्द्रीय मंत्री को गार्ड ऑफ ऑनर की सलामी दी गई।


गजेंद्र सिंह शेखावत कुशीनगर नगर में


नेताद्वय ने किया बांध का निरीक्षण.....

भारत सरकार के जल शक्ति मंत्री व प्रदेश सरकार के जल शक्ति मंत्री ने संयुक्त रूप मे अहिरौलीदान पिपराघाट तटबंध का निरीक्षण किया । साथ ही नदी के जल स्तर व तटबन्धों की स्थिति व किये गए कार्यों के सम्बंध में विभागीय अधिकारियों से बारिकी जानकारियां लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश के साथ साथ बंधे के बचाव कार्यो मे हो रहे निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने की चेतावनी दी गयी। इस दौरान तटबंध पर मंत्री द्वारा वृक्षारोपण कार्य भी किया गया।



मीडिया के सवालों का दिया जवाब...

तटबंधों के निरीक्षण के दौरान मीडिया द्वारा पूछे गये सवालों का जबाब देते हुए भारत सरकार के केन्द्रीय मंत्री श्री शेखावत ने कहा कि वैज्ञानिक तरीके से तटबन्धों का प्रबंधन किया जा रहा है । इस कार्य मे प्रधानमंत्री व प्रदेश के मुख्यमंत्री का मुख्य योगदान रहा है। ड्रेनों की सफाई कार्य मे अनियमितता के सवाल पर मंत्री ने कहा कि जो भी गलत होगा, उसके विरुद्ध जांच कर कड़ी कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि तटबन्धों पर प्रभावी तरीके से काम हुआ है । अब बिहार के लोगों को यूपी आकर प्रबंधन देखना चाहिए।



गजेंद्र सिंह शेखावत कुशीनगर नगर में स्थानीय नेता स्वागत करते हुए


ये लोग रहे मौजूद.....

इस अवसर पर क्षेत्रीय सांसद विजय कुमार दुबे, कुशीनगर विधायक रजनीकांत मणि त्रिपाठी, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रेमचंद मिश्र, जिलाधिकारी एस राजलिंगम, पुलिस अधीक्षक सचिन्द्र पटेल, अपर पुलिस अधीक्षक एपी सिंह, अधिशासी अभियंता बाढ़/सिंचाई सहित अन्य जनप्रतिनिधि व अधिकारी उपस्थित रहे।

Deepak Raj

Deepak Raj

Next Story