×

Kushinagar News: प्रभारी मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने चौपाल लगाकर सुनी ग्रामीणों की समस्याएं, दिया निदेश

Kushinagar News: उत्तर प्रदेश सरकार के वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री और गोरखपुर मंडल के प्रभारी मंत्री सुरेश कुमार खन्ना बुधवार शाम को जनपद के रामकोला विकास खंड के पकड़ी बांगर गांव पहुंचे ।

Mohan Suryavanshi
Published on: 7 Sep 2022 3:50 PM GMT
Kushinagar News: प्रभारी मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने चौपाल लगाकर सुनी ग्रामीणों की समस्याएं, दिया निदेश
X

Kushinagar News: उत्तर प्रदेश सरकार के वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री और गोरखपुर मंडल के प्रभारी मंत्री सुरेश कुमार खन्ना (Suresh Kumar Khanna) बुधवार शाम को जनपद के रामकोला विकास खंड (Ramkola Development Block) के पकड़ी बांगर गांव पहुंचे । प्रभारी मंत्री ने सर्वप्रथम गांव में बने अमृत सरोवर (Amrit Sarovar) के तट पर पीपल का वृक्ष लगाया तत्पश्चात पंचायत भवन में चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी तथा संबंधित अधिकारियों को त्वरित समाधान करने का निर्देश दिया।

रामकोला क्षेत्र (Ramkola area) के पकड़ी बांगर गांव में बुधवार सायंकाल 5:40 पर गोरखपुर मंडल के प्रभारी मंत्री सुरेश खन्ना पहुंचे। पौधरोपण के उपरांत मंत्री श्री खन्ना ने ग्रामीणों के बीच चौपाल लगाकर लोगों से समस्याएं पूछने लगे। ग्रामीणों ने मेहदीगंज - पकड़ी बांगर मार्ग खराब होने की बात कही । इस पर प्रभारी मंत्री ने पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को शीघ्र ठीक कराने का निर्देश दिया ।

विधवा पेंशन, वृद्धा पेंशन की भी समस्याएं सुनी गई

चौपाल में पकड़ी बांगर गांव की उर्मिला देवी ने विधवा पेंशन, सीमा देवी, त्रिवेणी देवी ने वृद्धा पेंशन तथा दिव्यांग गिरिजा देवी ने पेंशन नही मिलने की बात उठाई । इस पर प्रभारी मंत्री बीडीओ से जानकारी लेने लगे तभी जिलाधिकारी ने कहा कि कल इस गांव में इस संबंध में कैंप लगाकर समाधान किया जाएगा।


प्रभारी मंत्री ने अपनी सरकार की योजनाओं के बारे में लोगो को विस्तार पूर्वक बताया। उन्होने चौपाल में हाथ उठवाकर पेंशन पाने वालो की जानकारी भी ली। चौपाल में प्रभारी मंत्री ने 6:30 बजे सायंकाल तक जनता के बीच रहकर उनकी समस्याओं को सुना ।

चौपाल में भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे

इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष प्रदीप जयसवाल, रामकोला विधायक विनय गोड़, हाटा विधायक मोहन वर्मा, खड्डा विधायक विवेकानंद पांडेय, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रेमचंद्र मिश्रा, जिलाधिकारी एस राजलिंगम सीडीओ, उप जिलाधिकारी कप्तानगंज रत्निका श्रीवास्तव, सीओ खड्डा संदीप वर्मा, डीसी राकेश कुमार डीपीआरो अभय कुमार यादव, बीडीओ उषा पाल एडीओ पंचायत मनोरंजन लाल श्रीवास्तव ग्राम प्रधान प्रतिनिधि संजीव राय, संजय राय, वीर बहादुर राय, भोला राय, सुग्रीव खरवार प्रभु प्रजापति सहित भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story