TRENDING TAGS :
Kushinagar News: सामूहिक विवाह कार्यक्रम में विवाह बंधन में बंधे 88 जोड़े, दिये गये उपहार
Kushinagar News: जनपद के रामकोला नगर पंचायत स्थित जूनियर हाई स्कूल के प्रांगण में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत सामूहिक विवाह कार्यक्रम आयोजित किया गया।
Kushinagar News: जनपद के रामकोला नगर पंचायत स्थित जूनियर हाई स्कूल के प्रांगण में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत सामूहिक विवाह कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान 88 जोड़े दांपत्य सूत्रों में बंधे प्रत्येक जोड़ो को उपहार देकर विदाई की गई। रविवार को रामकोला कस्बा स्थित जूनियर हाई स्कूल परिसर में आयोजित सामूहिक विवाह कार्यक्रम में क्षेत्र के 88 जोड़ों का सामूहिक विवाह कराया गया।
इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि स्थानीय विधायक विनय प्रकाश गोंड ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा निर्धनता में जीवन यापन करने वाले जरूरतमंद परिवारों की विवाह योग्य कन्याओं के विवाह हेतु आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जा रही है। इस कार्यक्रम के माध्यम से गरीब परिवारों को की बड़ी सहायता हो रही है। खंड विकास अधिकारी विजय सिंह ने बताया कि प्रत्येक जोड़ो को करीब छह हजार रूपये का सामान भेंट किया गया और प्रत्येक जोड़ो के खाते में सरकारी नियमानुसार पैंतीस हजार जाएंगे। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विकास खंड विकास अधिकारी विजय सिंह, नगर अधिशासी अधिकारी संतोष वर्मा तथा नगर पंचायत अध्यक्ष सुनीता चौधरी का भरपूर प्रयास रहा।
शादी समारोह में हिंदू और मुस्लिम दोनों समुदायों के जोड़ों की शादियां हुई। इस दौरान भाजपा नेता अजय गोविंद राव उर्फ शिशु बाबू राधेश्याम दीक्षित, प्रदीप जायसवाल, सभासद दिलीप आदि सहित जिला विकलांग कल्याण अधिकारी अभय पांडेय, एडीओ पंचायत एजी,ग्राम विकास अधिकारी प्रमोद कुमार, जियाउल रहमान, सोभनाथ सिंह, ग्राम पंचायत अधिकारी अभिषेक सिंह, आशुतोष सिंह सहित तमाम कर्मचारी मौजूद रहे।