×

कमरे में संबंध बना रहे थे ससुर और बहू, तभी पहुंच गयी सास, टंकी में मिली लाश

Kushinagar News: जनपद के जटहा बाजार थाना क्षेत्र के अहिरौली गांव में बीते गुरूवार शाम से चौकीदार घुरहू यादव की 20 वर्षीय पत्नी गीता देवी लापता थी।

Shishumanjali kharwar
Published on: 9 Jan 2025 2:17 PM IST
kushinagar news
X

kushinagar news

Kushinagar News: उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जनपद में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां जटहा बाजार थाना क्षेत्र के अहिरौली गांव में एक महिला की शौचालय की टंकी में लाश मिली। परिजनों ने बताया कि महिला लापता थी। लेकिन जब पुलिस ने छानबीन की तो महिला का शव मिल गया।

इस मामले में पुलिस ने जो खुलासा किया उसे सुनकर सभी हैरत में पड़ गये। दरअसल महिला की हत्या किसी और नहीं बल्कि उसके पति और बहू ने मिलकर की थी। हत्या के पीछे वजह और भी ज्यादा चौंकाने वाली है क्योंकि महिला ने अपने पति और बहू को संबंध बनाते देख लिया था। उसने यह बात सभी को बताने की कही। जिस पर ससुर और बहू ने यह खौफनाक कदम उठा डाला।

बहू ने घरवालों को सुनाई अलग कहानी

जनपद के जटहा बाजार थाना क्षेत्र के अहिरौली गांव में बीते गुरूवार शाम से चौकीदार घुरहू यादव की 20 वर्षीय पत्नी गीता देवी लापता थी। जब काफी देर महिला का पता नहीं चला तो बेटे दीपक ने खोजबीन की। इस दौरान बहू गुड़िया ने दीपक को बताया कि कोई व्यक्ति मोटरसाइकिल लेकर आया था। जिसके साथ सास चली गयी।

इसके बाद दीपक ने रिश्तेदारों और गांव में अपनी मां गीता देवी की काफी तलाश की। इसके बाद घुरहू यादव ने पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करायी। पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी। पुलिस जांच के बाद बीते शनिवार को महिला की लाश घर के दरवाजे पर बनी शौचालय की टंकी में मिली। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में महिला के सिर पर चोट की पुष्टि हुई।

इस तरह हुआ पर्दाफाश

मामले के खुलासे के लिए पुलिस अधीक्षक संतोष मिश्रा ने टीम का गठन किया। पुलिस ने मृतका के पिता, बेटे और बहू से अलग-अलग पूछताछ की। जिसके बाद पुलिस को कड़ियां मिलनी शुरू हो गयी क्योंकि तीनों की बातों का काफी अंतर था। जब पुलिस ने बीते दिनों कड़ाई से पूछताछ की तो ससुर और बहू ने अपना जुर्म कबूल कर लिया।

दोनों ने बताया कि उनका पिछले दो साल से अफेयर चल रहा था। बीते सप्ताह मृतका ने दोनों को कमरे में संबंध बनाने हुए देख लिया था। जिसका उसने विरोध किया था। जिसके बाद विवाद हुआ और ससुर और बहू ने महिला को रास्ते से हटाने की योजना बना डाली। इसके बाद गीता देवी के सिर पर अधजली लकड़ी और ईंट से वार कर उसकी हत्या कर दी और शव को घर के शौचालय की टंकी में डाल दिया। पुलिस ने ससुर और बहू को जेल भेज दिया है।



Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story