×

Kushinagar News: ज्ञापन देने जा रहे राधेश्याम सिंह को जिला प्रशासन ने किया होम अरेस्ट

Kushinagar News: धरने पर बैठे पूर्व राज्य मंत्री राधेश्याम सिंह ने कहा कि जब भी किसानों की समस्याओं को लेकर आंदोलन करने की घोषणा करता हूं तो जिला प्रशासन मुझे अनुमति नहीं देता है।

Mohan Suryavanshi
Published on: 16 Dec 2024 2:14 PM IST
Radheshyam Singh house arrest
X

गिरफ्तार होने के बाद धरने पर बैठे पूर्व राज्य मंत्री राधेश्याम सिंह  (फोटो:सोशल मीडिया )

Kushinagar News: जनपद के हाटा कोतवाली थाना क्षेत्र के ढ़ाढ़ा में बिरला ग्रुप की न्यू इंडिया शुगर मिल का एथेनॉल प्लांट के लिए जमीन अधिग्रहण के मामले में किसानों पर हुई लाठी चार्ज के विरोध में एवं जमीन की उचित मुआवजा देने की मांग को लेकर हाटा एसडीएम को ज्ञापन देने जा रहे पूर्व राज्य मंत्री राधेश्याम सिंह को प्रशासन ने उनके हाटा स्थित निजी आवास पर अरेस्ट कर लिया। पूर्व मंत्री अपने ही आवास पर समाजवादी पार्टी के नेताओं ,कार्यकर्ताओं और समर्थकों के साथ धरने पर बैठ गए। प्रशासन का कहना है की धारा 144 लागू है इसलिए अनुमति नहीं दी गई ।

धरने पर बैठे पूर्व राज्य मंत्री राधेश्याम सिंह ने कहा कि जब भी किसानों की समस्याओं को लेकर आंदोलन करने की घोषणा करता हूं तो जिला प्रशासन मुझे अनुमति नहीं देता है। जबकि भाजपा नेता रोज कार्यक्रम कर रहे हैं। संविधान में हमें अधिकार दिया है कि लोकतंत्र में अपनी बात गांधीवादी तरीके से कह सकते हैं। लेकिन कुशीनगर प्रशासन दोहरा मानदंड अपना रहा है। किसान धरती। चीरकर अन्न पैदा करता है सबका पेट भरता है वह अपनी मांग के लिए जब आगे आता है तो उसे परमिशन नहीं दिया जाता है ।

क्या है पूरा मामला

कुशीनगर जनपद के हाटा क्षेत्र में ढ़ाढ़ा में बिरला ग्रुप की न्यू इंडिया शुगर मिल स्थित है । मिल के प्रस्तावित एथेनॉल कारखाने के लिए प्रदेश सरकार ने वर्ष 2008 में 176 किसने की 19.5 हेक्टेयर भूमि अधिग्रहण किया था। इनमें से 88 किसान शासन की मंशा के रूप में मुआवजा लेकर अपनी जमीन चीनी मिल को दे दिए। लेकिन 86 किसानों ने अपने खेतों पर पूर्व वत कब्जा बनाए रखा और मुआवजा नहीं लिया। इस भूमि के लिए चीनी मिल और प्रशासन लगातार किसानों से वार्ता करते रहे जो की असफल होता रहा।

इसी बीच किसान अपनी मांगों को लेकर उच्च न्यायालय में याचिका दाखिल के लिए लेकिन यह खारिज हो गई । गत 1 दिसंबर को जिला प्रशासन तहसील प्रशासन भारी पुलिस भर के साथ उक्त भूमि को खाली करा कर चीनी मिल को सौंप दिया। हालांकि नेताओं के विरोध के चलते प्रशासन ने जमीन की मुआवजे की धनराशि वितरण हेतु हटा तहसील में काउंटर लगाया। किसानों पर हुई लाठी चार्ज में कई किसान घायल हुए और किसानों पर मुकदमा भी दर्ज हुआ ।

किसानों की समस्याओं को लेकर पूर्व राज्य मंत्री एवं किसान नेता राधेश्याम सिंह प्रशासन के खिलाफ बिगुल फूंके थे और उन्होंने घोषणा किया था कि 16 दिसंबर को किसने की मांगों को लेकर हाटा तहसील में धरना प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री और राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन एसडीम के माध्यम से भिजवाऊंगा। प्रशासन ने धारा 144 का हवाला देते हुए उनका धरना देने एवं अनुमति नहीं दी और उन्हें अपने ही आवास पर गिरफ्तार कर लिया। पूर्व राज्य मंत्री श्री सिंह अपने ही आवास पर धरने पर बैठ गए । इस दौरान पूर्व सपा जिला अध्यक्ष मोहम्मद इलियास अंसारी ,रणविजय सिंह उर्फ मोहन सिंह, रामकोला ब्लॉक प्रमुख दिग्विजय सिंह लक्ष्मण,देवेंद्र यादव, शैलेंद्र प्रताप सिंह, एके बादल, हरे राम सिंह सैथवार सहित भारी संख्या में सपा नेता एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story