TRENDING TAGS :
Kushinagar News: आयुष्मान योजना में धांधली के प्रश्न पर प्रभारी मंत्री के प्रेस कॉन्फ्रेंस में हुआ हंगामा, भड़क उठे पत्रकार
Kushinagar News: एक निजी अस्पताल के वायरल वीडियो तथा आयुष्मान योजना में धांधली के प्रश्न पर प्रभारी मंत्री के प्रेस कॉन्फ्रेंस में हंगामा हो गया। प्रभारी मंत्री ने हस्तक्षेप करते हुए मामले को शांत कराया।
Kushinagar News: उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जनपद के प्रभारी मंत्री दिनेश सिंह के प्रेस कॉन्फ्रेंस में आज हंगामा हो गयया। प्रेस कॉन्फ्रेंस के बीच तमकुही राज के विधायक डॉक्टर पर असीम राय के बयान पर पत्रकार भड़क उठे। दोनों तरफ से आरोप प्रत्यारोप शुरू हो गया। प्रभारी मंत्री ने हस्तक्षेप करते हुए मामले को शांत कराया।
क्या है पूरा मामला
बता दें कि कुशीनगर जनपद के प्रभारी मंत्री दिनेश सिंह का पडरौना के एक निजी होटल में आज पत्रकारों के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस हो रहा था। प्रेस वार्ता चल ही रही थी तभी तमकुही राज के विधायक डॉक्टर असीम राय आ गए और अपनी जगह पर बैठ गए। एक पत्रकार ने एक निजी अस्पताल की बारे में वायरल वीडियो का जिक्र तथा आयुष्मान योजना में बड़े पैमाने पर धांधली और सीएमओ की भूमिका पर सवाल खड़ा किया ।
मंत्री के बोलने से पहले ही तमकुही राज विधायक कहने लगे कि मामले की जांच चल रही है तभी पत्रकार असंतुष्ट होकर विधायक के बयान पर सवालिया निशान खड़ा कर दिए। विधायक आपे से बाहर हो गए और पत्रकारों और विधायक के बीच हाट टॉकिंग शुरू हो गई।
प्रभारी मंत्री ने मनाने पर शांत हुआ मामला
हंगामा बढ़ता देख प्रभारी मंत्री ने हाथ जोड़कर मामला शांत कराया और पत्रकारों से कहा कि निजी अस्पताल के मामले का वायरल वीडियो का संज्ञान में आया है अभी प्रशासनिक अधिकारियों के बीच बैठक में यह बात रखूंगा और लखनऊ जाकर संबंधित विभाग के मंत्री को अवगत कराऊंगा । प्रभारी मंत्री के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ।
घटना ने बाद निजी अस्पताल के वायरल वीडियो प्रकरण में सीएमओ कुशीनगर की तहरीर पर अस्पताल संचालक के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में कोतवाली थाना पडरौना में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।