×

Kushinagar News: पुलिस ने मुठभेड़ में दबोचे जिले के 50-25 हजार के इनामी अपराधी, एक घायल तीन गिरफ्तार

Kushinagar News: कुशीनगर थाना पटहेरवा प्रभारी निरीक्षक अनिल उपाध्याय ने टीम के साथ ने चार शातिर अपराधियों को दबोच लिया। हालांकि मुठभेड़ में एक आपराधी घायल हो गया।

Snigdha Singh
Published on: 6 July 2023 5:17 PM IST (Updated on: 6 July 2023 5:49 PM IST)
Kushinagar News: पुलिस ने मुठभेड़ में दबोचे जिले के 50-25 हजार के इनामी अपराधी, एक घायल तीन गिरफ्तार
X
Kushinagar (Image: Social Media)

Kushinagar News: उत्तर प्रदेश में अपराधियों पर लगाम लगाने को लेकर लगातार अभियन चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में कुशीनगर पुलिस ने मुठभेड़ में तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया। थाना पटहेरवा क्षेत्रान्तर्गत महुवाकट के पास पचास हजार और 25,000-25,000 रुपये के कुल तीन वांछित अभियुक्त पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार किया। हालांकि मुठभेड़ के दौरान एक अपराधी घायल हो गया।

पुलिस टीम ने पचार हजार के इनामी अर्जुन साहनी उर्फ भोलू पुत्र विद्यासागर, चिलबिलवा गोगाटोला थाना पिपराइच जनपद गोरखपुर, रामभवन साहनी पुत्र सूर्यबली साहनी साकिन टोला हैदरगंज थाना पिपराइच, धर्मेन्द्र उर्फ कोईला पुत्र इन्द्रासन साकिन जंगल राम लखना सिपाही टोला थाना खोराबार और मोहित पासवान पुत्र जयन्त्री पासवान साकिन मुकुन्दपुर थाना गौरीबाजार जनपद देवरिया को गिरफ्तार किया। पुलिस ने इनके पास एक अदद पिस्टल कन्ट्री मेड .32 बोर, दो अदद खोखा कारतूस 32 बोर 3. चार अदद जिन्दा कारतूस .32 बोर, तीन अदद तमन्चा 315 बोर, तीन अदद खोखा कारतूस 315 बोर, नौ (09) अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर, 40,000 चालीस हजार रुपये नगद (चोरी के) 8. 61 अदद एटीएम कार्ड, अपराधों में प्रयुक्त चार अदद मोबाइल फोन और अपराधों में प्रयुक्त दो अदद मोटर साइकिल भी बरामद की है।

एसपी ने टीम को दी बधाई

पचास हजार के इनामी अर्जुन साहनी का लंबा आपराधिक इतिहास है। इस पर कुल 13 मामले दर्ज हैं। वहीं पच्चीस हजार के इनामी रामभवन पर पांच मुकदमें दर्ज है। पुलिस लगातार इनको पकड़ने के लिए दबिश दे रही हैं। एसपी धवल जायसवाल ने टीम को बधाई दी। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि मुखबिर से इनकी सूचना मिली थी। टीम ने घेराबंदी करके चारों अपराधियों को पकड़ लिया है।

थाना पटहेरवा प्रभारी निरीक्षक अनिल उपाध्याय, राजेन्द्र कुमार सिंह थाना तरयासुजान, सुशील कुमार शुक्ला प्रभारी स्वाट मय टीम, नीरज राय थाना तमकुहीराज जनपद कुशीनगर मय टीम, अमित कुमार शर्मा थाना खड्डा, राजप्रकाश सिंह थाना, थानाध्यक्ष राजकुमार बरवार थाना जटहाँ बाजार, थानाध्यक्ष अजय पटेल थाना हनुमानगंज, शरद भारती प्रभारी सर्विलांस सेल और आलोक यादव स्वाट टीम बधाई के पात्र रहे।

Snigdha Singh

Snigdha Singh

Next Story