×

Kushinagar News: अवैध संबंधों के चलते हुई युवक की हत्या, पुलिस ने किया खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार

Kushinagar News: पुलिस अधीक्षक कुशीनगर संतोष कुमार मिश्रा ने घटना के खुलासे के लिये अपर पुलिस अधीक्षक रितेश कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीमों का गठन किया गया था।

Mohan Suryavanshi
Published on: 4 Jan 2025 10:10 PM IST
X

 Kushinagar News- (Pic- Newstrack)

Kushinagar News: जिले के रामकोला थाना क्षेत्र के हरिहरपट्टी निवासी योगेन्द्र शर्मा पुत्र रामज्ञान शर्मा के मौत से आज पर्दा उठ गया। पुलिस ने हत्या के आरोपियों को खोज निकाला और हत्या में प्रयुक्त डम्फर भी बरामद कर लिया।पुलिस अधीक्षक कुशीनगर संतोष कुमार मिश्रा ने घटना के खुलासे के लिये अपर पुलिस अधीक्षक रितेश कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीमों का गठन किया गया था। रामकोला व स्वाट की संयुक्त पुलिस टीम ने आज घटना का अनावरण करते हुए घटना में प्रयुक्त एक डम्पर बरामद कर घटना में सम्मिलित दो आरोपियों को किया गया गिरफ्तार।

अपर पुलिस अधीक्षक रितेश कुमार सिंह ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि रामकोला थाना क्षेत्र के टेकुआटार के हरिहरपट्टी निवासी मृतक बृजेश शर्मा पुत्र योगेन्द्र शर्मा व आरोपी महिला एक ही साथ पढ़े थे। तभी से दोनो में काफी अच्छे घनिष्ठ संबंध थे। महिला का पति करीब दो साल से विदेश में रहता है। मृतक बृजेश कुछ दिनों के लिए बाहर चला गया था इसी बीच अभियुक्त राहुल भी महिला के करीब आ गया। मृतक बृजेश पुनः घर आ गया व महिला से पुनः सम्पर्क रखने का प्रयास करने लगा जो अभियुक्त् राहुल को नागवार लगता था। जिसको लेकर राहुल द्वारा अपने अन्य साथी सूरज कुशवाहा के साथ मिलकर डम्फर से कुचल कर सुनियोजित तरीके से बृजेश की हत्या करवा दी ताकि घटना एक्सीडेन्ट का लगे। गिरफ्तार आरोपी कप्तानगंज थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 9 निवासी राहुल कुशवाहा पुत्र झिनकू तथा यही के सूरज कुशवाहा पुत्र प्रमोद कुशवाहा हैं।

क्या है पूरा मामला

जनपद के रामकोला थाना क्षेत्र के ग्राम सभा टेकुआटार टोला हरिहर पट्टी निवासी बृजेश शर्मा पुत्र योगेंद्र शर्मा उम्र 28 वर्ष की लगभग 10 जुलाई 2024 को रात में कप्तानगंज की तरफ से बाइक से अपने घर वापस आ रहा थे। अभी कप्तानगंज - रामकोला मार्ग पर बगहा खुर्द गांव के सामने पहुंचे थे कि अज्ञात वाहन ने जोरदार ठोकर मार दी। जिससे बृजेश गंभीर रूप से घायल हो गया । राहगीरों ने घायल युवक को देखकर 112 पुलिस को सूचना दिया। पुलिस मौके पर पहुंच कर घायल युवक को सीएचसी रामकोला भेजवाया। जहां पर चिकित्सकों ने स्थित की गंभीरता को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। घायल युवक की नाजुक हालत देखते हुए जिला अस्पताल के चिकित्सकों ने भी गोरखपुर मेडिकल कालेज के लिए रेफर कर दिया। गोरखपुर ले जाते समय रास्ते में ही युवक की मौत हो गई। परिजनों की सूचना पर पहुंची रामकोला पुलिस शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उस समय युवक की मौत को लेकर तरह तरह की चर्चाओं का बाजार गरम है।

उस समय पुलिस मौत को सड़क हादसा मान रही तो मृतक के परिजन हत्या का आरोप लगा रहे थे। योगेंद्र शर्मा बेटे की मौत के लिए गुहार लगाते रहे। उन्होंने ने अपने बेटे बृजेश शर्मा की षडयंत्र के तहत हत्या के संबंध में थाना रामकोला पर तहरीर दिया गया। प्राप्त तहरीर के आधार पर मुकदमा संख्या 335/24 धारा 103/61(2) बीएनएस में अभियोग पंजीकृत किया गया था। पुलिस अधीक्षक कुशीनगर संतोष कुमार मिश्रा ने घटना के खुलासे के लिये अपर पुलिस अधीक्षक रितेश कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीमों का गठन किया गया था। रामकोला व स्वाट की संयुक्त पुलिस टीम ने आज घटना का अनावरण करते हुए घटना में प्रयुक्त एक डम्पर बरामद कर घटना में सम्मिलित दो आरोपियों को किया गया गिरफ्तार।



Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story