Kushinagar News: कुशीनगर में शिक्षक ने किया छात्रा का यौन शोषण, गिरफ्तार

Kushinagar News: कसया थाना क्षेत्र के अंतर्गत मल्लूडीह में स्थित कृषक इंटर कॉलेज के सहायक अध्यापक मैनुद्दीन पर एक छात्रा का यौन शोषण के आरोप में कसया पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया ।

Mohan Suryavanshi
Published on: 8 April 2025 6:03 PM IST (Updated on: 8 April 2025 6:12 PM IST)
Kushinagar News
X

Kushinagar News 

Kushinagar News :कुशीनगर जनपद के कसया थाना क्षेत्र के अंतर्गत मल्लूडीह में स्थित कृषक इंटर कॉलेज के सहायक अध्यापक मैनुद्दीन पर एक छात्रा का यौन शोषण के आरोप में कसया पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया । शिक्षक पर मुकदमा दर्ज होने के बाद प्रबंध तंत्र ने भी शिक्षक को निलंबित कर दिया है । वायरल वीडियो को देखने के बाद प्रबंध तंत्र ने भी प्रथम दोषी करार दिया है।सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेकर तत्परता दिखाई। छात्रा के पिता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया ।


शिक्षक के कृत्य की कड़ी निंदा और लोगों में आक्रोश।

शिक्षक समाज का आईना होता है और वह अपने को तो जला देता है लेकिन सैकड़ो छात्रों को ज्ञान के प्रकाश से प्रकाशित कर देता है। जब आईना की नजरिया ही गलत हो जाए तो परिणाम भयावह होगा ।शिक्षक और गुरु का रिश्ता बहुत-बहुत ही पवित्र होता है ।लेकिन कुशीनगर जनपद में एक शिक्षक ने शिक्षक और छात्रा के रिश्ते को तार तार कर दिया है । मामला कसया थाना क्षेत्र के मल्लूडीह का है। कृषक इंटर कॉलेज में कार्य रत शिक्षक मोइनुद्दीन का एक छात्रा के साथ यौन शोषण करने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ ।

वीडियो देखकर लोगों में आक्रोश पैदा हो गई। भारी संख्या में स्थानीय लोग कॉलेज के कैंपस में इकट्ठा हो गए। शिक्षक के इस कृत्य की निंदा करते हुए गिरफ्तारी की मांग करने लगे। आक्रोशित लोग राष्ट्रीय राजमार्ग पर ओवर ब्रिज के पास धरने पर बैठ गए । पीड़ित छात्रा के पिता की तहरीर पर कसया पुलिस सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया । वायरल वीडियो कृषक इंटर कॉलेज की स्काउट कक्ष की बताई जा रही है ।फोटो परिचय- प्रबंध तंत्र द्वारा जारी किया गया निलंबन पत्र

Shalini singh

Shalini singh

Next Story