×

Kushinagar News: मंदिर के पुजारी की धारदार हथियार से हत्या, ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

Kushinagar News: कुशीनगर के बारावापट्टी थाना क्षेत्र के कपरधिका में मंदिर परिसर में ही साधु की हुई हत्या की जानकारी होने पर भारी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए।

Mohan Suryavanshi
Published on: 13 Jan 2025 11:49 AM IST
kushinagar news
X

kushinagar news

Kushinagar News: जनपद के बरवापट्टी थाना क्षेत्र के अमवा खास के कपरधिका गांव में स्थित एक मंदिर के 70 वर्षीय पुजारी फलहारी दास की बीती रात में धारदार हथियार से अज्ञात हमलावरों ने हत्या कर दी। साधु की हत्या से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। हत्या की सूचना पर पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन कर रहे हैं। स्थानीय पुलिस साधु के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

साधु की हत्या से नाराज ग्रामीणों ने मंदिर परिसर में किया प्रदर्शन

कुशीनगर के बारावापट्टी थाना क्षेत्र के कपरधिका में मंदिर परिसर में ही साधु की हुई हत्या की जानकारी होने पर भारी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस बिना पंचनामा भरवाएं ही लाश को लेकर चली गई। गांव वालों को सूचना तक नहीं दी घटना । ग्रामीण मंदिर परिसर में पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद का नारा लगाते हुए कहा कि पुलिस साक्ष्य मिटाने का प्रयास कर रही है ।

ग्रामीणों का कहना है कि फलाहारी बाबा क्षेत्र में बहुत ही प्रसिद्ध साधु थे सभी से उनका अच्छा मेल मिलाप था था। उनके निर्माण हत्या का शीघ्र पर्दाफाश हो। मंदिर परिसर में साधु की निर्मम हत्या के बाद चारों तरफ खून बिखरा हुआ था। जिसे पुलिस प्रशासन ने बिना ग्रामीणों को सूचना दिए खून के सारे धब्बे और साक्ष्य मिटाने का प्रयास किया। मौके पर सीओ सहित भारी संख्या में पुलिस बल भी पहुंची हुई है।

सूचना पर पूर्व विधायक एवं कांग्रेसी नेता अजय कुमार लल्लू भी मौके पर पहुंच गए। साधु की हत्या पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए अजय कुमार लालू ने कहा कि हत्या का शीघ्र खुलासा होना चाहिए। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों के बताने के अनुसार मंदिर से साक्ष्य मिटाने का प्रयास किया गया है। स्थानीय पुलिस की यह कृत्य सहीनहीं है। घटना का शीघ्र पर्दाफाश होना चाहिए। इसमें जो भी संलिप्त लोग हैं उन पर भी कठोर कार्रवाई होनी चाहिए । अगर पुलिस कठोर कदम शीघ्र पर्दाफाश नहीं करती है तो ग्रामीणों के साथ एक बड़ा आंदोलन किया जाएगा।



Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story