×

Kushinagar News: दो महीने से गायब युवक का शव बड़ी गंडक नहर में मिला, 7 फरवरी को होने वाली थी शादी

Kushinagar News: रामकोला थाना क्षेत्र के पकरी बांगर गांव निवासी राजेश श्रीवास्तव का बेटा सुमित श्रीवास्तव पिछले महीने 19 जनवरी की शाम से लापता था।

Mohan Suryavanshi
Published on: 19 March 2025 10:16 PM IST
Kushinagar News: दो महीने से गायब युवक का शव बड़ी गंडक नहर में मिला, 7 फरवरी को होने वाली थी शादी
X

young man body was found in Big Gandak Canal who disappeared two months ago(Photo: Social Media)

Kushinagar News: जनपद के रामकोला थाना क्षेत्र के पकड़ी बांगर गांव निवासी सुमित श्रीवास्तव पुत्र राजेश श्रीवास्तव पिछले माह 19 जनवरी को शाम से गायब थे। लगभग दो माह बाद उनका शव विशुनपुरा थाना क्षेत्र के गोरड़ियां के पास बड़ी गंडक नहर में बालू में दबी मिली। शव का शिनाख्त नहीं होने से पुलिस शव को मोर्चरी हाउस में रखी थी। मृतक के जेब से मिली मोबाइल के सिम को दूसरे मोबाइल में लगाने पर घर से काल आया। पुलिस परिजनों को पीएम हाउस बुलाई। परिजन शव की पहचान कर दहाड़े मार कर रोने लगे।। युवक के गायब होने के बाद से ही परिजन नौरंगिया ,रामकोला थाने से लेकर जिले के आला अफसर तक गुहार लगा चुके हैं। परिजन शूरू से हत्या की आशंका से जता रहे थे। हालांकि, पुलिस की संयुक्त टीम मामले की छानबीन कर रही थी। गायब युवक के सभी सोशल साइटों को खंगाली।

7 फरवरी को होने वाली थी शादी

रामकोला थाना क्षेत्र की पकड़ी बांगर गांव निवासी सुमित श्रीवास्तव नौरंगिया के एक निजी स्कूलों में प्रिंसिपल के पद पर कार्यरत थे। सुमित की शादी तय हो चुकी थी 7 फरवरी को शादी होना था। परिवार में खुशियों का माहौल चल रहा था। सुमित भी इसकी तैयारी में लगे थे। परिजनों के अनुसार सुमित 19 जनवरी शाम को पांच बजे के करीब अपने घर से नौरंगिया के लिए निकले थे। उसी दिन शाम को 7:20 बजे के करीब नौरंगिया थाना क्षेत्र के बहुपरना गंडक नहर के रेगुलेटर के पास से सुमित अपने छोटे भाई रौनक श्रीवास्तव के मोबाइल पर फोन कर बताया कि गाड़ी खराब हो गई है, लेकर जाना पड़ेगा। रौनक अपने एक मित्र के साथ बहुपरना रेगुलेटर के पास पहुंच गए तो देखा कि गंडक नहर के रेगुलेटर से कुछ दूरी पर मोटरसाइकिल खड़ी थी लेकिन सुमित वहां नहीं थे। उसने तुरन्त 112 नंबर पुलिस को फोन की। मौके पर नौरंगिया पुलिस पहुंच गई। सुमित के गायब होने की जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। परिजन नौरंगिया पुलिस को सुमित की गायब होने की सूचना दी ।

पुलिस कर रही थी तलाश

पुलिस गुमशुदगी का मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी। मामला दो थाना क्षेत्र का होने के वजह से रामकोला पुलिस भी मामले की छानबीन में जुट गई। लेकिन एक पखवाड़ा बीत गया सुमित का कहीं अता-पता नहीं चल पाया है। परिजन भी अपने स्तर से सुमित की खोजबीन कर थक हार चुके हैं। इस संबंध में रामकोला थाना प्रभारी निरीक्षक आनन्द कुमार गुप्ता ने बताया कि रामकोला, नौरंगिया थाना, स्वाट की टीम और एसओजी की संयुक टीम मामले की छानबीन कर रही थी। सभी पहलुओं पर जांच चल रही हैं लेकिन अभी तक कोई युवक का सुराग नहीं मिला। रविवार को युवक की लाश विशुनपुरा थाना क्षेत्र के गोरड़ियां के पास बड़ी गंडक नहर के में मिली। पुलिस अज्ञात शव मानकर मर्चरी हाउस में रखी थी। आज शव की शिनाख्त हुई।

Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story