TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Sonbhadra News: कुशवाहा समाज ने मनाया दीपदान उत्सव, मेधावी छात्रों व गुरुजनों को किया सम्मानित

Sonbhadra News: जिला मुख्यालय स्थित कुशवाहा भवन पर कुशवाहा समाज ने आज (26 अक्टूबर) बुधवार को उत्साह के साथ दीपदान उत्सव मनाया गया।

Kaushlendra Pandey
Published on: 26 Oct 2022 6:29 PM IST
Sonbhadra News
X

कुशवाहा समित ने छात्रों को किया सम्मानित

Sonbhadra News: जिला मुख्यालय स्थित कुशवाहा भवन पर कुशवाहा समाज ने बुधवार को उत्साह के साथ दीपदान उत्सव मनाया गया। इस दौरान मेधावी छात्र-छात्राओं के साथ ही, समाज के लिए उत्कृष्ट उदाहरण पेश करने वाले गुरुजनों एवं अन्य को सम्मानित कर, समाज के लोगों को उनसे सीख लेने की अपील की गई। अतिथियों एवं वक्ताओं ने शैक्षिक उन्नति और राष्ट्रहित में कार्य करते रहने पर बल देते हुए महानुभावों द्वारा दिखाए गए रास्तों पर चलने की सीख दी।

बतौर मुख्य अतिथि महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के एनटीपीसी शक्तिनगर स्थित परिसर के निदेशक प्रो. डॉ. चंद्रशेखर सिंह, विशिष्ट अतिथि जयेश कुमार मौर्य, देवप्रकाश मौर्य, संरक्षक सदस्य उदयनाथ कुशवाहा, बालेश्वर सिंह, राजाराम सिंह, रामगोविंद कुशवाहा, हरीलाल कुशवाहा और समिति के अध्य्क्ष मोहन कुशवाहा ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

मुख्य अतिथि प्रो. डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने कहा कि शिक्षा एक ऐसी ज्योति है, जिससे हम हम अपने अंदर के प्रकाश पुंज को जागृत कर सकते हैं। कहा कि तथागत गौतम बुद्ध ने भी स्वयं विपश्यना प्रबल विशेष पर बल दिया था। कहा कि इसीलिए भारतीय परंपरा में शिक्षा के साथ मनुष्य के सर्वांगीण विकास के लिए योग और ध्यान पर विशेष बल दिया जाता है। विशिष्ट अतिथि देव प्रकाश मौर्य ने कहा कि हमें अपने अंदर के अहंकार को खत्म करके अंतरात्मा में दीपों की तरह उजाला करने की जरूरत है। डा. जयेश मौर्य ने स्वास्थ्य को अनमोल धन बताया। कहा कि शिक्षा के साथ स्वास्थ्य पर भी ध्यान देते रहने की जरूरत है।

पूर्व सदर विधायक अविनाश कुशवाहा ने कहा कि हमें राष्ट्र हित में सदैव चिंतनशील रहना चाहिए। इससे न केवल राष्ट्र के तरक्की की मूल सीढ़ी शिक्षा और स्वास्थ्य की बेहतरी पर ध्यान जाएगा बल्कि हमारे पूर्वजों और महानुभावों द्वारा सुझाए गए रास्ते पर चलने की सीख मिलती रहेगी। पूर्व सांसद नरेंद्र कुशवाहा ने कहा कि भारतीय संविधान का अध्ययन सभी को करना चाहिए। संरक्षक सदस्य उदय नाथ कुशवाहा, बालेश्वर सिंह, राम गोविंद कुशवाहा, हरीलाल कुशवाहा, राजाराम सिंह, रामनिवास सिंह ने शिक्षा को किसी भी समाज के तरक्की की बुनियाद बताया। समति के सचिव डॉ. संजय कुमार सिंह ने कहा की शिक्षा वह कुंजी है, जो तरक्की के सारे रास्ते खोल देती है। इसका समाज के लोगों को सदैव ध्यान रखना होगा। मोहन कुशवाहा ने सभी का आभार व्यक्त किया। कहा कि समिति का प्रयास सामाजिक उत्थान और जनचेतना है। प्रवीण कुशवाहा ने समाति के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। इससे पूर्व मुख्य अतिथि को अंगवस्त्र और स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया। इसके बाद हाईस्कूल और इंटर में यूपी बोर्ड तथा सीबीएससी बोर्ड में जनपद में स्थान पाए छात्रों को मौर्य अनमोल रत्न प्रमाण पत्र, प्राचीन नालंदा विश्वविद्यालय का स्मृति चिन्ह और अंगवस्त्रम् भेंट किया गया।

समाज में उत्कृष्ट कार्य के लिए रामदेहल सिंह, बनवारी सिंह, सुरेश सिंह, प्रभु सिंह को मौर्य गौरव रत्न धम्मचक्र स्मृति चिन्ह, छात्र गौरव सिंह को काशी विद्यापीठ से गोल्ड मेडल प्राप्त करने के लिए , राजकुमार सिंह अध्यापक को शिक्षा में उत्कृष्ट कार्य करते हुए राज्य पुरस्कार पाने के लिए उत्साहवर्धन सम्मान तथा तक्षशिला स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया। अध्यक्षता उदयनाथ कुशवाहा ने और संचालन डॉ. ओम प्रकाश मौर्य ने किया। रवि प्रकाश मौर्य, डॉ. दिनेश सिंह, रविकांत कुशवाहा, शशिकांत वर्मा, अरुण सिंह, मीडिया प्रभारी मनोज सिंह, इं.अनिल सिंह, शेषनाथ मौर्य, राजकुमार मास्टर, चंद्रशेखर सहित अन्य की मौजूदगी बनी रही।



\
Jugul Kishor

Jugul Kishor

Content Writer

मीडिया में पांच साल से ज्यादा काम करने का अनुभव। डाइनामाइट न्यूज पोर्टल से शुरुवात, पंजाब केसरी ग्रुप (नवोदय टाइम्स) अखबार में उप संपादक की ज़िम्मेदारी निभाने के बाद, लखनऊ में Newstrack.Com में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। भारतीय विद्या भवन दिल्ली से मास कम्युनिकेशन (हिंदी) डिप्लोमा और एमजेएमसी किया है। B.A, Mass communication (Hindi), MJMC.

Next Story