×

लद्दाख के जवान की अंतिम विदाईः रो रहा पूरा औरेया, शहीद पंचतत्व में विलीन

लेह लद्दाख में ड्यूटी पर तैनात हवलदार उत्तम सिंह भदौरिया की चंडीगढ़ के सेना के अस्पताल में मस्तिष्काघात से उपचार के दौरान हुई मौत के बाद रविवार की सुबह जब शहीद उत्तम सिंह का पार्थिव शरीर लेकर उसके जवाहर नगर स्थिति आवास पर सेना के जवान पहुंचे तो कोहराम मच गया।

Shivani Awasthi
Published on: 7 Feb 2021 9:00 PM IST
लद्दाख के जवान की अंतिम विदाईः रो रहा पूरा औरेया, शहीद पंचतत्व में विलीन
X

औरैया। शुक्रवार की रात्रि लेह लद्दाख में ड्यूटी पर तैनात हवलदार उत्तम सिंह भदौरिया की चंडीगढ़ के सेना के अस्पताल में मस्तिष्काघात से उपचार के दौरान हुई मौत के बाद रविवार की सुबह जब शहीद उत्तम सिंह का पार्थिव शरीर लेकर उसके जवाहर नगर स्थिति आवास पर सेना के जवान पहुंचे तो कोहराम मच गया। शहीद उत्तम सिंह भदौरिया के पार्थिव शरीर पर जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, समाजसेवियों, नगर एवं क्षेत्र के लोगों का श्रद्धांजलि अर्पित करने का ताँता लग गया।

लद्दाख में तैनात हवलदार उत्तम सिंह भदौरिया की चंडीगढ़ सेना अस्पताल में मौत

लोगों ने शहीद को पुष्प अर्पित कर नम आँखों से भावभीनी श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर कानपुर की 48 वीं आर्मी रेजीमेंट के आरआई राजेश कुमार के नेतृत्व में एक जेसीओ व 11 आर्मी के जवानों ने शहीद को गार्ड ऑफ ऑनर पेश किया। शहीद उत्तम सिंह के पार्थिव शरीर के अंतिम दर्शन करने को नगर क्षेत्र में भारी संख्या में जन सैलाब उमड़ पड़ा। इस अवसर पर भारत माता की जय, इंडियन आर्मी जिंदाबाद, जब तक सुरज चाँद रहेगा उत्तम तेरा नाम रहेगा, वंदे मातरम के नारे गूंजते रहे। भारी संख्या में लोग अपने हाथों में तिरंगा लेकर शहीद की अंतिम यात्रा में उमड पड़े।

शहीद उत्तम सिंह का पार्थिव शरीर पहुंचा औरेया में उनके आवास

जैसे ही दोपहर करीब 12 बजे शहीद के आवास जवाहर नगर से आर्मी वाहन पर शहीद का पार्थिव शरीर रखकर अंतिम यात्रा निकली तो नगर के लोगों ने उन पर अटारियों से पुष्प वर्षा कर शहीद को श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर महिलाओं से लेकर पुरुष बच्चे बूढे जवान हर कोई मोवाइल से शहीद की अंतिम यात्रा के तस्वीरों को कैद कर रहा था।

[video width="640" height="352" mp4="https://newstrack.com/wp-content/uploads/2021/02/Ladakh-Posted-Hawaldar-Uttam-Singh-Funeral-in-Auraiya.mp4"][/video]

ये दिग्गज हुए अंतिम विदाई में शामिल

इस मौके पर उत्तर प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री लाखन सिंह राजपूत, राज्यसभा सदस्य गीता शाक्य, भाजपा जिलाध्यक्ष श्रीराम मिश्रा, भाजपा नेत्री मंजू सिंह सेंगर, सपा नेत्री रचना सिंह सेंगर, नगर पंचायत अध्यक्ष अमित कुमार बाथम ललतू, पूर्व विधायक प्रमोद कुमार गुप्ता एलएस, भाजपा विधायक प्रतिनिधि देवेश शाक्य, अनिल शुक्ला, पूर्व चेयरमैन आदर्श मिश्रा, डाक्टर एसपी सिंह चौहान, पूर्व विधायक शिवप्रसाद यादव, गोविन्द सिंह भदौरिया, ध्यान सिंह यादव, अभिषेक मिश्रा, डॉक्टर नबल किशोर शाक्य आदि शामिल हुए।

ये भी पढ़ेँः अयोध्या का कायाकल्प: सीएम योगी ने दिए आदेश, इतनी भव्य बनेगी रामनगरी

शहीद को अधिकारियों- नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

इसके अलावा जिलाधिकारी सुनील कुमार वर्मा, पुलिस अधीक्षक अपर्णा गौतम, अपर जिलाधिकारी रेखा एस चौहान, अपर जिलाधिकारी न्यायिक एम पी सिंह, उप जिलाधिकारी राशिद अली खान, पुलिस क्षेत्राधिकारी मुकेश प्रताप सिंह, तहसीलदार गौतम सिंह, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजकुमार सिंह राठौर, कानूनगो संदीप सिंह, लेखपाल योगेश शाक्य, विभिन्न कोरो के पूर्व सैनिक आदि अधिकारियों ने शहीद को पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की।

नम आंखों के बीच शहीद के पार्थिव शरीर को बेटे ने दी मुखाग्नि

शव यात्रा जवाहर नगर, लोहा मंडी, दिबियापुर रोड होते हुए सुखचैन पहुंची जहां हजारों नम आंखों के बीच शहीद के पार्थिव शरीर को उसके पुत्र कुश ने मुखाग्नि दी। इस दौरान आर्मी रेजीमेंट के जवानों ने शस्त्रों से 40 राउंड फायर कर शहीद को अंतिम सलामी दी। शहीद के जनाजे से लेकर अंत्येष्टि स्थल तक लोग देश प्रेम के जज्बे से भरे नजर आये। अंत्येष्टि स्थल पर बच्चे बूढ़े जवानों से लेकर महिलाएं तक पहुंची और सभी ने नम आंखों से शहीद उत्तम सिंह को विदाई दी।

Ladakh Posted Hawaldar Uttam Singh Funeral in Auraiya

शहीद के नाम पर मोहल्ले का नाम व पार्क बनाए जाने की उठी मांग

वहीं शहीद हुए हवलदार उत्तम सिंह भदौरिया के मोहल्ला जवाहर नगर के लोगों ने जवाहर नगर की जगह शहीद उत्तम सिंह नगर किए जाने की मांग की है। भाजपा नेता गोविन्द सिंह, ध्यान सिंह यादव वार्ड सभासद एडवोकेट नाजिम खान ने नगर पंचायत एवं जिला प्रशासन को वार्ड के लोगों की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए मोहल्ले का नाम शहीद के नाम से रखने की मांग की।

इस अवसर पर नगर क्षेत्र के लोगों ने समाधि स्थल पर बार्ड में शहीद उत्तम सिंह के नाम से पार्क बनवाए जाने की भी मांग की। नगर पंचायत अध्यक्ष अमित कुमार बाथम ललतू ने कहा इस सम्बन्ध में आगामी बोर्ड की बैठक में नगर पंचायत में प्रस्ताव पास किया जायेगा। कहा शहीद के नाम से समाधि स्थल पर पार्क भी बनवाने का प्रयास किया जायेगा।

रिपोर्ट प्रवेश चतुर्वेदी औरैया

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



Shivani Awasthi

Shivani Awasthi

Next Story