×

बच्चे को स्कूल भेज ब्वॉयफ्रेंड को बुलाया घर, देर हुई तो लगा ली फांसी

By
Published on: 5 May 2016 11:31 PM IST
बच्चे को स्कूल भेज ब्वॉयफ्रेंड को बुलाया घर, देर हुई तो लगा ली फांसी
X

कानपुर : एक शादीशुदा महिला का प्रेमी समय से उसके घर नहीं पहुंचा तो महिला ने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया। इस घटना की जानकारी महिला के बेटे ने पड़ोसियों को दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

कहां की है घटना ?

-घटना कानपुर के चकेरी थाना क्षेत्र के जाजमऊ में जे के कॉलोनी की है।

-जहां हरिओम चौहान गुजरात में रहकर एक कंपनी में चमड़े का कारोबार करते है।

-हरिओम साल भर में एक बार कानपुर आते हैं।

-जे के कॉलोनी में हरिओम की पत्नी संगीता (30) और बेटा आयुष (9) रहता है।

-पड़ोस के ही एक स्कूल में आयुष क्लास 3 का स्टूडेंट है।

क्या है मामला ?

-पुलिस के मुताबिक कोयला नगर में रहने वाले ट्विंकल के संगीता के साथ प्रेम संबंध थे।

-गुरुवार को संगीता सुबह अपने बेटे आयुष को स्कूल छोड़ने के बाद घर आई और उसने अपने प्रेमी ट्विंकल को फोन कर अपने घर बुलाया।

-ट्विंकल ने बाद में आने की बात कहकर मामला टाल दिया।

-संगीता ने दोबारा ट्विंकल को फोन किया और न आने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी।

-जिसके बाद संगीता ने अपने घर में अंदर से दरवाजा बंद करने के बाद पंखे के सहारे फंदा लगाकर सुसाइड कर ली।

बेटे ने दी पड़ोसियों को जानकारी

-बेटे आयुष ने बताया कि जब वह घर लौटा तो दरवाजा अंदर से बंद था।

-उसने जब नीचे से झांक कर देखा तो उसकी मां संगीता का शव पंखे से लटक रहा था।

-आयुष ने पड़ोसियों को इसकी सूचना दी।

-जिसके बाद घटना की जानकारी पाकर मौके पर पुलिस पहुंची।

प्रेमी को हिरासत में लेकर पूछताछ

-पुलिस ने जब दरवाजा तोड़ा तो कमरे से एक शराब की बोतल बरामद हुई।

-पुलिस ने प्रेमी ट्विंकल को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

क्या कहना है पुलिस का

-चकेरी थानाध्यक्ष एके सिंह के मुताबिक शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

-महिला के पति को घटना से अवगत करा दिया गया है।

-उन्होंने बताया कि प्रथम द्रष्टया यह मामला प्रेम प्रसंग का लग रहा है।



Next Story