×

बेटे ने खरीदी कर्ज लेकर बाइक, मां हुई नाराज, खुद को लगा ली आग

Newstrack
Published on: 9 March 2016 6:03 PM IST
बेटे ने खरीदी कर्ज लेकर बाइक, मां हुई नाराज, खुद को लगा ली आग
X

कानपुर देहात: एक बेटे को पैसे उधार लेकर मोटरसाइकिल खरीदना कितना महंगा पडेगा, शायद इस बात का अंदाजा उसे नहीं था। बेटे ने मां की बात नहीं मानी और बाइक खरीद ली। घर में नई-नई बाइक आई और मातम छा गया। बाइक की ख़ुशी मां की ख़ुदकुशी में तब्दील हो गई। बेटे से नाराज मां ने खुद को आग के हवाले कर दिया।

क्या है मामला?

-घटना कानपुर देहात के रसूलाबाद थाना क्षेत्र के मालकापुरवा गांव की है।

-युवक लोकेन्द्र ने अपनी मां राम दुलारी के मना करने के बावजूद कर्ज लेकर बाइक खरीदी।

-राम दुलारी नहीं चाहती थी कि लोकेन्द्र पैसे उधार लेकर बाइक खरीदे।

-लेकिन, बेटे ने मां की बात नहीं मानी और कर्ज लेकर बाइक खरीद ली।

-इस बात को लेकर मां-बेटे के बीच काफी कहासुनी हो गई।

मां ने खुद को किया आग के हवाले

-लोकेन्द्र से नाराज रामदुलारी ने खुद को कमरे में बंद कर मिट्टी का तेल डालकर आग लगा ली।

-घर के लोगों ने उसे बचाने का प्रयास किया।

-लेकिन, तब तक काफी देर हो चुकी थी और रामदुलारी की मौत हो गई ।

क्या कहती है पुलिस

-सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है।

-एएसपी ऋषिपाल सिंह यादव का कहना है कि मां-बेटे में बाइक खरीदने को लेकर विवाद हुआ था।

-इसी विवाद को लेकर रामदुलारी ने आत्महत्या कर ली है।

-परिजनो की तरफ से कोई तहरीर नही आई है।

-तहरीर मिलने पर कार्यवाही की जायेगी।



Newstrack

Newstrack

Next Story