TRENDING TAGS :
9वीं क्लास के स्टूडेंट को लेकर मैडम फरार, देती थी स्पेशल ट्यूशन
बागपत : स्कूल की एक लेडी टीचर का क्लास 9वीं के स्टूडेंट को लेकर फरार होने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। गुरुवार को पंचायत में पुलिस से मिलकर मैडम को पकडने के साथ ही स्टूडेंट को ढूंढ़ने की मांग का निर्णय किया गया है।
क्या है मामला ?
-बागपत के बड़ौत के बावली गांव में बेसिक स्कूल में एक लेडी टीचर क्लास 9 के स्टूडेंट्स को पढ़ाती थी।
-टीचर स्कूल की छुट्टी होने के बाद भी स्कूल में रुकती थी।
-वह 9वीं क्लास के एक स्टूडेंट को एक्सट्रा क्लास देती थी।
-मैडम इस स्पेशल क्लास के लिए अन्य सभी स्टूडेंट्स को भगा देती थी और कहती थी कि मुझे इस स्टूडेंट्स को कुछ स्पेशल ट्यूशन देनी है।
-यह मामला काफी दिनों तक चलता रहा।
-मैडम ने उस स्टूडेंट को अपने प्रेम जाल में इस कदर फंसा लिया कि वह उसकी हर बात मानने लगा था।
-17 अप्रैल को जब स्टूडेंट शाम तक अपने घर नहीं पहुंचा तो परिवार के लोगों ने उसकी तलाश की, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला।
-जब स्टूडेंट के परिजनों ने स्कूल के टीचर्स से उसके बारे में पूछा तो उन्होंने बताया कि स्टूडेंट क्लास टीचर के साथ बस स्टैंड की तरफ जा रहा था।
-इसके बाद उनका कुछ पता नहीं चला।
-स्टूडेंट के परिजन जब उस मैडम के घर गए तो वह भी घर नहीं पहुंची थी।
मैडम का मोबाइल फोन मिला स्विच ऑफ
-ग्रामीणों ने स्टूडेंट के परिजनों को बताया कि मैडम अपने स्टूडेंट के साथ बस में सवार होकर चली गई है।
-स्टूडेंट के परिजनों ने मैडम के मोबाइल पर संपर्क करने का प्रयास किया तो फोन स्विच ऑफ मिला।
-स्टूडेंट के परिजनों ने इस संबंध में कोतवाली में कुछ दिन पहले शिकायत देकर बताया कि मैडम उनके बेटे को लेकर फरार हो गई है।
-उन्होंने यह भी आशंका जताई थी कि कहीं वह उसके साथ कुछ गलत न कर दे।
पुलिस ने कहा दोनों को ढूंढ़ने की कार्रवाई शुरू
-गुरुवार को इस मामले को लेकर पंचायत हुई, जिसमें निर्णय लिया गया कि इस मामले को लेकर पुलिस से मिलकर दोनों को ढूंढने की मांग की जाए।
-पंचायत के बाद लोग कोतवाली पहुंचे और पुलिस को मामले से अवगत कराया।
-इंस्पेक्टर ने बताया कि ग्रामीणों ने इस मामले की जानकारी दी है।
-दोनों को ढूंढ़ने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।