TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Lakhimpur Kheri: डग्गामार बस से गई एक और मासूम की जान, अधूरे कागज के साथ सरपट दौड़ती रोड़ पर

Lakhimpur Kheri News: यूपी के लखीमपुर खीरी जहानीखेड़ा उचौलिया होते हुए दिल्ली डग्गामार वाहनों से आए दिन कोई ना कोई हादसा होते है, लेकिन ऐसे वाहनों पर पहले से प्रशासन द्वारा कोई कार्रवाई नही की जाती हैं।

Himanshu Srivastava
Published on: 10 Aug 2022 12:38 PM IST
Lakhimpur Kheri News
X

हादसे के बाद मौके पर खड़ी बस (फोटों न्यूज नेटवर्क)

Lakhimpur Kheri News: यूपी के लखीमपुर खीरी जहानीखेड़ा उचौलिया होते हुए दिल्ली डग्गामार वाहनों से आए दिन कोई ना कोई हादसा होता है लेकिन आपको बता दे प्रशासन द्वारा डग्गामार वाहनों पर कार्रवाई की जाए, लेकिन प्रशासन के कानों में जूं तक नहीं रेंग रही है, यदि डग्गामार वाहनों बसों पर पूर्ण कारवाई की जाए तो ऐसी घटना ना हो क्योंकि प्राइवेट बस मैं जितनी सवारिया पास होती हैं उनसे ज्यादा बैठा जाती है, और आपको बता दें लखीमपुर खीरी जिले के जहानीखेड़ा उचौलिया मार्ग से दिल्ली को जाने वाली प्राइवेट बस से ड्राइवर सीट के नीचे साइड में जैक लगा रहा था जैक खराब हो जाने के कारण उसी के नीचे दबकर मासूम की मौके पर ही मौत हो गई।



सरकारी बसों को चूना लगाती प्राइवेट बसें

रोजाना जहानीखेड़ा जेबीगंज उचौलिया होते हुए दिल्ली जाती है ओवरलोड सवारी भरकर जिससे सरकारी बसों को सवारिया नहीं मिल पाती हैं, इन बसों से आए दिन हादसे होते रहते हैं लेकिन प्रशासन के कानों में जूं तक नहीं रेंग रही जिससे साफ जाहिर होता है कि कहीं ना कहीं प्रशासन की मिली भगत से यह डग्गामार बसें कई चौकी थानों से गुजर कर बॉर्डर क्रॉस करते हुए दिल्ली जाती हैं लेकिन यहां की पुलिस को इसका कोई फर्क नहीं पड़ता।



ऐसे हुई मासूम बच्चे की खीरी में मौत

किसी की जान ही क्यों ना चली जाए हादसे होने के बावजूद भी रोज लगभग 50 बसें खीरी बॉर्डर से होते हुए शाहजहांपुर बरेली होते हुए दिल्ली जाती हैं ताजा मामला उचौलिया चौकी क्षेत्र गुरुद्वारे का है जहां पर एक ड्राइवर कासिम पुत्र कैमुददीन जैक लगा रहा था तभी कंप्रेसर गाड़ी का निकल गया जिससे जो ड्राइवर नीचे जैक लगा रहा था उसकी मौके पर ही मौत हो गई पूरा मामला उचौलिया का बताया जा रहा है



\
Prashant Dixit

Prashant Dixit

Next Story