TRENDING TAGS :
Lakhimpur Kheri Case: अशीष मिश्रा जमानत याचिका पर लखनऊ हाई कोर्ट में सुनवाई आज
Lakhimpur Kheri Case: कोर्ट नंबर 16 में जस्टिस कृष्ण पहल करेगें सुनवाई। पिछली बार आरोपी अजय मिश्र टेनी की ज़मानत याचिका को टाल दी गयी थी।
Lakhimpur Kheri Case: लखीमपुर खीरी तिकुनिया हिंसा (tikunia violence)के आरोपी और केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी के बेटे आशीष मिश्र (Ashish Mishra) का आज 11 जुलाई लखनऊ हाई कोर्ट में अहम दिन है। कोर्ट नंबर 16 में जस्टिस कृष्ण पहल करेगें सुनवाई। पिछली बार आरोपी अजय मिश्र टेनी की ज़मानत याचिका को टाल दी गयी थी।
आपको बता दें, इससे पहले 8 जुलाई को किसी कारण सुनवाई पूरी नहीं हो सकी थी, जिसके चलते सुनवाई को 11 जुलाई की तिथि को रखा गया है। आज दोपहर करीब 2 बजे सुवनाई होनी है। आशीष मिश्रा की तरफ़ से पक्ष के अधिवक्ता दलीलें देंगे । वही दूसरी तरफ किसान पक्ष के अधिवक्ता जमानत का विरोध कर रहे हैं।
बता दें , तीन अक्टूबर 2021 में किसान विरोध प्रदर्शन कर रहे थे. जब उनमें से चार आंदोलनकारी किसानों को कारों के काफिले से कथित तौर पर कुचल दिया था। इस हिंसा में दो भाजपा कार्यकर्ता, चालक और एक पत्रकार समेत 5 लोगों के मारे जाने की खबर सामने आई थी. जिसके बाद हत्या के आरोप में आशीष मिश्रा को गिरफ्तार किया गया था।
22 साल पुराने प्रभात हत्या कांड मामले की सुनवाई
वही दूसरी तरफ 22 साल पुराने प्रभात हत्या कांड मामले की भी आज अंतिम सुनवाई है। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी है मुख्य आरोपी। हाईकोर्ट की एमपी एमएलए कोर्ट में जस्टिस रमेश सिन्हा और सरोज यादव की डबल बेंच में होगी सुनवाई। बता दें, 22 साल पहले छात्र नेता प्रभात गुप्ता को गोली मारकर हुई थी हत्या। अजय मिश्र टेनी समेत चार लोगों के खिलाफ दर्ज हुआ था हत्या मुकदमा।