×

Lakhimpur Kheri: आए थे लड़ते हुए गए एक दूजे के साथ जीने की कसम खाकर, महिला थाना परिवार परामर्श केंद्र

Lakhimpur Kheri: लखीमपुर खीरी के महिला थाने पर प्रत्येक रविवार को परिवारिक परामर्श केंद्र में परिवारिक मामलों की शिकायतों में सुलह समझौते का प्रयास कराया जाता है

Himanshu Srivastava
Published on: 27 March 2022 12:50 PM GMT
Lakhimpur Kheri: आए थे लड़ते हुए गए एक दूजे के साथ जीने की कसम खाकर, महिला थाना परिवार परामर्श केंद्र
X

Lakhimpur Kheri: पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन (Superintendent of Police Sanjeev Suman) के दिशा निर्देशन में महिला थाना (Mahila Thana) परिवार परामर्श केंद्र (family counseling center) पर महिला थानाध्यक्ष शकुन्तला उपाध्याय व परामर्शदाताओ की उपस्थिति में 20 परिवारिक मामलों में सुलाह समझौते का प्रयास किया गया है, जिसमें 8 पति-पत्नी सुलह करके साथ-साथ विदा हुए है।

जनपद लखीमपुर खीरी के महिला थाने पर प्रत्येक रविवार को परिवारिक परामर्श केंद्र में काउंसलर के मध्यस्थता से परिवारिक मामलों की शिकायतों में सुलह समझौते का प्रयास कराया जाता है, इसी क्रम में आज काउन्शलर की उपस्थिति में परिवारिक शिकायतों में सुलह समझौते का प्रयास किया गया है।

परिवार के बीच पैदा मनमुटाव को खत्म करने के लिए सुलह समझौते

इसमें 8 परिवार जो कि काफी मनमुटाव के कारण एक दूसरे के विरूद्ध मुकदमा दायर करके प्रार्थना पत्र देकर शिकायते कर रहे थे और अलग अलग रह रहे थे दोनों पक्षों के मध्य सुलह करके आज से साथ साथ रहकर पारिवारिक जीवन निर्वाह करेगें।

सुलह समझौते के लिए अगली बैठक में परिवारों को फिर बुलाया गया

पति-पत्नी परिवार के लोगों को उपस्थित में थाना महिला थानाध्यक्ष शकुंतला उपाध्याय (Police Station Female Police Station Shakuntala Upadhyay) व काउंसलर कय्यूम ज़रवानी, कुसुम गुप्ता, किरन अग्रवाल, नीति गुप्ता, महिला आरक्षी शशि प्रभा, रेनु सिंह के अथक प्रयास से कराई गई व्हाट्सएप 12 मामलों में सुलह समझौते हेतु अगली बैठक में परिवारों को पुनः बुलाया गया है ।

taja khabar aaj ki uttar pradesh 2022, ताजा खबर आज की उत्तर प्रदेश 2022

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story