×

Lakhimpur Kheri: पुलिस ने किया ठगी करने वाले गिरोह का खुलासा, 2 आरोपी गिरफ्तार

Lakhimpur Kheri: जनपद में थाना पलिया पुलिस व एसटीएफ लखनऊ की संयुक्त टीम द्वारा धन दोगुने करने का झांसा देकर ठगी करने वाले गिरोह का खुलासा करते हुए 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

Himanshu Srivastava
Published on: 17 April 2022 10:51 AM GMT
Lakhimpur Kheri News
X

पुलिस ने पकड़े आरोपी। 

Lakhimpur Kheri: पुलिस अधीक्षक खीरी संजीव सुमन (Superintendent of Police Kheri Sanjeev Suman) के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक के निकट पर्यवेक्षण में संपूर्ण जनपद में अपराध की रोकथाम व वांछित/वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत आज थाना पलिया पुलिस व एसटीएफ लखनऊ की संयुक्त टीम द्वारा धन दोगुने करने का झांसा देकर ठगी करने वाले गिरोह का खुलासा करते हुए 2 अभियु्क्त गोविन्द निषाद पुत्र बाबा जवाहर दास और गनेश निषाद पुत्र गोविन्द निषाद नि0गण निषाद नगर टेपरा चांदपुर तरबगंज जिला गोण्डा को टेहरा तिराहा थाना पलिया के पास से गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से 22,39,800 रुपये नगद, घटना में प्रयुक्त 01अदद बोलेरो गाड़ी सफेद रंग नम्बर UP43AQ5991 व धन दोगुना करने के केमिकल/पाउडर आदि अन्य सहवर्ती उपकरण व सामग्री बरामद किया गया। अग्रिम विधिक कार्रवाई करते हुए अभियुक्तों का चालान मा0 न्यायालय भेजा जा रहा है।

पुलिस ने 2 आरोपी किए गिरफ्तार

उल्लेखनीय है कि 3 अप्रैल को वादी मुख्तार सिंह पुत्र महेंद्र सिंह निवासी मो. अहिरान कस्बा व थाना पलिया खीरी के साथ अज्ञात व्यक्तियों द्वारा धन दोगुना करने की बात कहकर कस्बा पलिया से बोलेरो गाड़ी उपरोक्त में बैठाकर गोंडा ले जाया गया और वहां उनसे ढाई लाख रुपये की ठगी कर ली गई। जिसके संबंध में थाना पलिया पर मुकदमा दर्ज करके विवेचना के दौरान साक्ष्यों, ह्यूमन इंटेलिजेंस व तकनीकी सहायता के सहयोग से घटना का सफल अनावरण करके 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।

अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे अभियान

पुलिस अधीक्षक खीरी संजीव सुमन (SP Kheri Sanjeev Suman) के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक के निकट पर्यवेक्षण में संपूर्ण जनपद में अपराध की रोकथाम व वांछित/वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत आज थाना पलिया पुलिस व एसटीएफ लखनऊ की संयुक्त टीम द्वारा धन दोगुने करने का झांसा देकर ठगी करने वाले गिरोह का खुलासा किया।

देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Deepak Kumar

Deepak Kumar

Next Story