×

Lakhimpur Kheri: एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन, निजी क्षेत्र के लगभग 20 कंपनियां कर रही प्रतिभाग

Lakhimpur Kheri: रोजगार मेले का आयोजन राजकीय आईटीआई राजापुर में किया जा रहा है। यह जानकारी प्रभारी जिला सेवायोजन अधिकारी विवेक तिवारी ने दी।

Himanshu Srivastava
Published on: 4 Sept 2022 1:36 PM IST
Lakhimpur Kheri
X

एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन  (photo: social media )

Lakhimpur Kheri: यूपी लखीमपुर खीरी जिले के राजापुर आईटीआई में जिला सेवायोजन कार्यालय, एवं राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई), तथा उप्र कौशल विकास मिशन के संयुक्त तत्वाधान में 07 सितम्बर को एक वृहद रोजगार मेले का आयोजन राजकीय आईटीआई राजापुर में किया जा रहा है। यह जानकारी प्रभारी जिला सेवायोजन अधिकारी विवेक तिवारी ने दी। इस मेले में निजी क्षेत्र की लगभग 20 कम्पनियाँ प्रतिभाग कर रही हैं।

उक्त रोजगार मेले में सभी शैक्षिक योग्यता (तकनीकी/गैरतकनीकी) की लगभग 2000 रिक्तियाँ प्रस्तावित है। निजी क्षेत्र की कम्पनियों का विवरण सेवायोजन पोर्टल पर उपलब्ध है । जिसमें आप अपनी योग्यता अनुसार रोजगार मेला आईडी 6348 पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। विस्तृत जानकारी हेतु जिला सेवायोजन कार्यालय या राजकीय आईटीआई, राजापुर, तथा उप्र कौशल विकास मिशन लखीमपुर खीरी में सम्पर्क कर सकते है। रोजगार मेले में प्रतिभाग करने के इच्छुक अभ्यर्थी उक्त तिथि को अपने समस्त प्रमाण पत्रों की छाया प्रतियॉ, बॉयोडाटा, एक आईडी एवं दो फोटो जिला सेवायोजन कार्यालय के पंजीयन के साथ राजकीय आईटीआई, राजापुर में सुबह 10 बजे उपस्थित होकर रोजगार मेले में प्रतिभाग कर सकते हैं।

इच्छुक अभ्यर्थी ना भूलें इसे लाना

जिला सेवायोजन कार्यालय या राजकीय आईटीआई, राजापुर, तथा उप्र कौशल विकास मिशन लखीमपुर खीरी में सम्पर्क कर सकते है। रोजगार मेले में प्रतिभाग करने के इच्छुक अभ्यर्थी उक्त तिथि को अपने समस्त प्रमाण पत्रों की छाया प्रतियॉ, बॉयोडाटा, एक आईडी एवं दो फोटो जिला सेवायोजन कार्यालय के पंजीयन के साथ राजकीय आईटीआई, राजापुर सुबह 10 बजे से प्रारंभ होगा।



Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story