Lakhimpur Kheri: खमरिया को नगर पंचायत बनाने की सिफारिश, आख्या को SDM धौरहरा ने शासन को भेजा

Lakhimpur Kheri News Today: लखीमपुर खीरी जिले के तहसील धौरहरा क्षेत्र के एकलौते औद्योगिक कस्बा खमरिया पंचायत को नगर पंचायत बनाने की आख्या प्रेसित पर उप जिलाधिकारी धौरहरा तहसील ने शासन को भेजी।

Himanshu Srivastava
Published on: 11 Sep 2022 9:14 AM GMT
Lakhimpur Kheri News In Hindi
X

खमरिया पंचायत। (Social Media) 

Lakhimpur Kheri News: उत्तर प्रदेश सरकार (UP Government) के द्वारा प्रदेश भर मे वर्तमान समय मे नगर पालिका व नगर पंचायतों का सीमा विस्तार होने के साथ साथ नवगठित नगर पंचायतों के गठन करने का उद्देश्य मात्र कि क्षेत्र का समुचित विकास हो। इसके लिए वहां पर रहने वाले लोगों को भी सड़क, पानी, बिजली, स्वास्थ्य के साथ अन्य जरुरतो को पूरा किया जा सके।

नगर पंचायत नवनिर्माण की सिफारिश की

लखीमपुर खीरी जिले (Lakhimpur Kheri District) के तहसील धौरहरा क्षेत्र (Tehsil Dhaurahra Area) के एकलौते औद्योगिककस्बा खमरिया पं. को नगर पंचायत बनाने के लिए समाजसेवी अजय कुमार सिंह (Social worker Ajay Kumar Singh) पुत्र श्यामलाल निवासी ग्राम खमरिया पं पोस्ट ऐरा थाना ईसानगर तहसील धौरहरा ने मुख्यमंत्री हेल्प लाईन पर शिकायत संख्या 60000220141628 को राजस्व विभाग (Revenue Department) से लेखपाल के द्वारा आख्या प्रेसित पर राजस्व निरीक्षक तहसीलदार व उप जिलाधिकारी धौरहरा तहसील ने शासन को भेजी, जिसमें नगर पंचायत नवनिर्माण की सिफारिश की गई है।


पंचायती राजमंत्री ने नगर पंचायत का दर्जा दिलाने का किया अनुरोध

अजय कुमार ने पंचायती राजमंत्री गिरिराज सिंह (Panchayati Raj Minister Giriraj Singh) को पत्र देकर नगर पंचायत का दर्जा दिलाने का अनुरोध किया है। अजय कुमार के मुताबिक मैंने राज्यपाल, मुख्यमंत्री, महानिदेशक परिवार कल्याण, जिलाधिकारी लखीमपुर खीरी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी खीरी व स्वास्थ्य केन्द्र प्रभारी खमरिया को पत्र देकर अवगत करा दिया है।

अजय कुमार के मुताबिक ग्राम पंचायत खमरिया नवगठित नगर पंचायत निर्माण की सारी औपचारिकताएं पूरी करती है। नगर पालिका व नगर पंचायतों का सीमा विस्तार होने के साथ-साथ नवगठित नगर पंचायतों के गठन करने का उद्देश्य मात्र कि क्षेत्र का समुचित विकास हो। इसके लिए वहां पर रहने वाले लोगो को भी सड़क पानी बिजली स्वास्थ्य के साथ अन्य जरूरतों को पूरा किया जा सके।

Deepak Kumar

Deepak Kumar

Next Story