TRENDING TAGS :
Lakhimpur Kheri News: फूलबेहड़ में लगा वित्तीय साक्षरता शिविर, बैंक अफसरों ने किया जागरूक
Lakhimpur Kheri News: इस दौरान लोगों को डिजिटल लेन देन और साइबर फ्रॉड से बचने की जानकारी दी गई।
Lakhimpur Kheri News: साइबर फ्रॉड से बचाव और वित्तीय लेनदेन की जानकारी लोगों को मिले। इसको लेकर भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से वित्तीय साक्षरता सप्ताह मनाया जा रहा है। वित्तीय साक्षरता सप्ताह के तहत आरबीआई और इंडियन बैंक के संयुक्त तत्वावधान में विकासखंड फूलबेहड़ के सभागार मे भव्य शिविर आयोजित हुआ। इस दौरान लोगों को डिजिटल लेन देन और साइबर फ्रॉड से बचने की जानकारी दी गई।
अर्थिक स्थिति सुधारने के लिए प्रेरित किया
रिजर्व बैंक की एलडीओ शिवानी कुमकुम ने विस्तार से वित्तीय जागरुकता पर सभी को समझाया और अपनी अर्थिक स्थिति सुधारने के लिए प्रेरित किया। एलडीएम अजय कुमार पांडेय ने उपस्थित जन समूह को विभिन्न प्रकार के डिजिटल फ्रॉड से बचने के उपाय बताये साथ ही स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से अर्थिक प्रगति के रास्ते को अपनाने एवं ऋणो को समय से अदा करने के फायदे बताये।उन्होंने साइबर फ्रॉड की बढ़ रही घटना पर चिंता जताते हुए कहा कि लोगों को वित्तीय लेन देन को लेकर सचेत रहने की आवश्यकता है। वित्तीय साक्षरता सप्ताह के संदेशों और थीम पर प्रकाश डालते हुए कहा की आम जनता की हितों को ध्यान में रखकर इस तरह का कार्यक्रम बैंकों की ओर से आयोजित किया जाता है, ताकि लोगों को बैंकिंग व्यवस्था और वित्तीय लेनदेन की जानकारी मिल सके।
गिनाए जन सुरक्षा योजनाओं के फायदे
एफएलसी रतीश कुमार ने जन सुरक्षा योजनाओं के फायदे बताये। शिविर में मुख्य रूप से लोगों को बचत, व्यक्तिगत बजट निर्माण के साथ डिजिटल वित्तीय सेवाओं का कैसे सही तरीके से उपयोग करें, इसकी जानकारी दी गई। इस भव्य शिविर में उमराव, सीमा, अंसारी, सचिन, धीरेन्द्र सहित सैकड़ों की तादाद में लोग उपस्थित रहे।