×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

लखीमपुर खीरी: अलग-अलग सड़क हादसों में 8 लोगों की मौत, खाई में गिरी बस

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में 12 घंटों में अलग-अलग सड़क हादसों में 8 लोगों की मौत हो गई जबकि दो दर्जन लोग घायल हो गए। लखीमपुर खीरी के पलिया-भीरा रोड पर शनिवार शाम शारदा नदी पुल के पास बस अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी।

Dharmendra kumar
Published on: 10 Feb 2019 4:33 PM IST
लखीमपुर खीरी: अलग-अलग सड़क हादसों में 8 लोगों की मौत, खाई में गिरी बस
X

लखीमपुर खीरी: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में 12 घंटों में अलग-अलग सड़क हादसों में 8 लोगों की मौत हो गई जबकि दो दर्जन लोग घायल हो गए। लखीमपुर खीरी के पलिया-भीरा रोड पर शनिवार शाम शारदा नदी पुल के पास बस अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। इस हादसे में बस चालक अरुण कुमार मिश्रा समेत 6 यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 22 यात्री घायल हो गए। बताया जा रहा है कि तीन यात्रियों की हालत बेहद नाजुक बनी हुई है।

यह भी पढ़ें.....जहरीली शराब से मौत पर मायावती ने कहा- मामले की हो CBI जांच

तो वहीं देर रात खड़ी रोडवेज में एक स्विफ्ट डिजायर कार जा घुसी, जिसमें दो लोगों को मौत हो गई है। दोनों मृतक प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया वाहिनी के मीडिया प्रभारी आशुतोष मिश्रा व उपाध्यक्ष अनुराग अवस्थी बताये जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें.....एनआईए ने शुरू की जांच: आतंकी फंडिंग से बनीं मस्जिदों व मदरसों पर गिर सकती है गाज!

बस में चालक और हेल्पर समेत 35 यात्री थे। इस दौरान शारदा पुल के पास मोड़ पर सामने से आ रहे ट्रैक्टर-ट्रॉली को साइड देते समय बस का स्टीयरिंग फेल हो गया। इससे बस अनियंत्रित होकर करीब बीस फुट गहरी खाई में पलट गई। हादसे से बस में चीख पुकार मच गई। सूचना मिलने पर मौके पर जिला प्रशासन ने राहत बचाव कार्यों का निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें.....सैकड़ों की मौत के बाद भी नहीं जागा आबकारी विभाग, धधक रही हैं भट्टियां, 10 रुपये में बिक रही मौत



\
Dharmendra kumar

Dharmendra kumar

Next Story