×

Lakhimpur News: एडीएम बोले-पेंशनर्स की समस्याओं का वरीयता पर हो निस्तारण

Lakhimpur News: एडीएम संजय कुमार सिंह ने कहा कि पेंशनर की सभी समस्याओं को वरीयता के आधार पर निस्तारित किया जाये। उन्होनें निर्देशित किया कि सेवानिवृत्ति के उपरांत पेंशन तत्काल बनायी जाये।

Himanshu Srivastava
Published on: 17 Dec 2023 5:12 PM IST
lakhimpur news
X

लखीमपुर में कलेक्ट्रेट सभागार में “पेंशनर दिवस“ का आयोजन (न्यूजट्रैक)

Lakhimpur Kheri News: वरिष्ठ कोषाधिकारी अमित कुमार राय के संयोजन से कलेक्ट्रेट सभागार में रविवार को “पेंशनर दिवस“ का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता अपर जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने की। इस अवसर पर एडीएम संजय कुमार सिंह ने सीएमओ डॉ संतोष गुप्ता, वरिष्ठ कोषाधिकारी अमित कुमार राय, एओ (बेसिक) हरिकेश बहादुर, वित्तीय परामर्शदाता जिपं विक्रम प्रताप सिंह संग वरिष्ठ एवं बुजुर्ग पेंशनर्स को सम्मानित किया। इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए एडीएम संजय कुमार सिंह ने कहा कि पेंशनर की सभी समस्याओं को वरीयता के आधार पर निस्तारित किया जाये, उन्होनें समस्त विभागों को निर्देशित किया कि सेवानिवृत्ति के उपरांत पेंशन तत्काल बनायी जाये। जिससे पेंशनर को किसी प्रकार की असुविधा न हो। एडीएम ने जनपद स्तर की पेशर्नस की समस्याओं को दूर करने का आश्वासन दिया।

समाज के पथ प्रदर्शक हैं पेंशनर्स

एडीएम ने कहा कि पेंशनर्स समाज के पथ प्रदर्शक हैं तथा उनके अनुभव समाज को नई दिशा देते हैं। बुजुर्गों का सम्मान व आशीर्वाद हमारी संस्कृति व परंपरा है। पेंशनर्स को प्रशासनिक महकमों का दीर्घ कार्य अनुभव होता है जिसका लाभ हमें प्रशासनिक कार्यों में मिलता है। उन्होंने सभी पेंशनर्स की अच्छे स्वास्थ्य एवं दीर्घायु होने की कामना की। कभी कोई दिक्कत या असुविधा हो तो आप वैसे ही आ सकते हैं जैसे सेवा के दौरान आते थे। उन्होंने आश्वास्त किया कि प्रशासन से निराश नहीं होंगे।

पेंशनर्स बोले, इंडियन बैंक से प्रेरणा लें अन्य बैंक

वरिष्ठ पेंशनर कैलाश नारायण तिवारी ने कहा कि इंडियन बैंक ने बैंकिंग सुविधाओं के लिए सीनियर सिटीजंस के लिए बेहतर व्यवस्था की है, जो काबिले तारीफ की। मांग की कि अन्य बैंकों को भी प्रेरणा लेकर ऐसी पहल की जाए, ताकि बुजुर्ग पेंशनर्स को बैंकों में लाइन ना लगाना पड़े। इस विषय पर कई पेंशनर ने उनकी बात का समर्थन किया। वरिष्ठ कोषाधिकारी अमित कुमार राय ने कहा कि इस जिले के पेंशनर्स की सक्रियता सराहनीय है। आप परिवार के साथ अपना स्वयं का भी ध्यान रखें ताकि आपके अनुभव का लाभ सभी को लंबे समय तक मिलता रहे। प्रशासनिक स्तर पर आपकी किसी भी प्रकार की समस्याओं के लिए जिला प्रशासन तत्पर रहेगा। उन्होंने पेंशनर्स की समस्याओं के त्वरित निस्तारण करने का आश्वासन दिया। अंत में वरिष्ठ कोषधिकारी ने धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में सैकड़ों पेंशनर एवं प्रभारी सहायक कोषाधिकारी राजेश मिश्रा रामचंद्र राना, बृजलाल, सहायक लेखाकार महेश वर्मा सुभाष वर्मा, सौरभ सिंह सहित कोषागार के समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे।



Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story