×

Lakhimpur Kheri News: दुधवा पर्यटकों को मिली बड़ी सौगात, हवाई सेवा का हुआ शुभारंभ

Lakhimpur Kheri News: सड़क मार्ग से पलिया होते हुए दुधवा से लखनऊ तक पांच से छह घंटे लगते थे। दुधवा नेशनल पार्क में पर्यटन को बढ़ावा देने को नागरिक उड्डयन विभाग द्वारा हवाई पट्टी तैयार की गई थी।

Himanshu Srivastava
Published on: 25 Nov 2024 4:33 PM IST
Lakhimpur Kheri News ( Photo- Newstrack )
X

Lakhimpur Kheri News ( Photo- Newstrack )

Lakhimpur Kheri News: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले के इंडो नेपाल बॉर्डर पर मौजूद विश्व प्रसिद्ध दुधवा टाइगर रिजर्व में देश विदेश से आकर खुले में विचरण करने वाले वन्य जीवों का दीदार करने के लिए दुधवा पहुंचने वाले पर्यटकों को उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा आज एक बड़ी सौगात मिली है । जिसकी जानकारी मिलने पर पर्यटक को सहित पार्क प्रशासन में खुशी का माहौल देखा जा रहा है।

दरअसल अब दुधवा पहुंचने वाले पर्यटकों के लिए हवाई सेवा शुरू की गई है जिसका शुभारंभ आज पालिया स्थित एयरपोर्ट पर पहुंचे पर्यटन व संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह एवं वन,पर्यावरण,जंतु उद्यान राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार डॉ. अरुण कुमार सक्सेना ने पलिया विधायक रोमी साहनी, कमिश्नर लखनऊ मण्डल डॉ.रोशन जैकब व प्रशासन के आला अधिकारियों सहित वन विभाग के विभिन्न अधिकारी की मौजूदगी में किया।

मंत्री जयवीर सिंह और विशिष्ट अतिथि वन एवं पर्यावरण राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार डॉ.अरुण कुमार सक्सेना ने संबोधित करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार इको टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए लखनऊ से पलिया दुधवा हवाई यात्रा का शुभारंभ कर रही है,जो हवाई यात्रा के बाद दुधवा से लखनऊ का सफर सिर्फ एक घंटे से कम समय में होगा, जो पहले 5-6 घंटे लगता था, जनहित में आज 25 नवंबर से दुधवा पलिया से लखनऊ के बीच हवाई सेवा की शुरुआत हो गई है।

सड़क मार्ग से पलिया होते हुए दुधवा से लखनऊ तक पांच से छह घंटे लगते थे। दुधवा नेशनल पार्क में पर्यटन को बढ़ावा देने को नागरिक उड्डयन विभाग द्वारा हवाई पट्टी तैयार की गई थी। दिसंबर के पहले हफ्ते से पलिया हवाई पट्टी से बारह सीटर चार्टर प्लेनों का नियमित संचालन शुरू हो रहा है। यह सेवा लखनऊ से पलिया दुधवा के बीच शुरू हो गई है। लखनऊ से दुधवा सड़क मार्ग से जाने वाले पर्यटकों को छह घंटे का समय लगत हेलीकॉप्टर से यात्रा के लिए पर्यटकों को पांच हजार रुपए प्रति व्यक्ति किराए का भुगतान करना होगा। इसके लिए जेटसर्व एविएशन पर्यटन लि. के साथ एमओयू साइन किया जा चुका है ।



Shalini singh

Shalini singh

Next Story