Lakhimpur Kheri News: भतीजी से दुष्कर्म का आरोप, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

Lakhimpur Kheri News : भीरा थाना क्षेत्र से रिश्तों को शर्मसार कर देने वाला एक सनसनीखेज मामला सामने आया है।

Sharad Awasthi
Published on: 14 April 2025 10:06 AM IST
Lakhimpur Kheri News: भतीजी से दुष्कर्म का आरोप, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
X

   (photo: social media )

Lakhimpur Kheri News: जिले के भीरा थाना क्षेत्र से रिश्तों को शर्मसार कर देने वाला एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक 17 वर्षीय नाबालिग किशोरी ने अपने सगे ताऊ पर दुष्कर्म करने का गंभीर आरोप लगाया है।

क्या है पूरा मामला

मिली जानकारी के अनुसार, घटना शनिवार की है। पीड़िता के माता और भाई किसी काम से बाहर गए हुए थे। इसी बीच दोपहर करीब 11:30 बजे वह अपने घर के पास दीवार से सटे दुकान से सामान लेने गई थी। इसी दौरान आरोपी ने घर में अकेला पाकर उसके साथ गलत काम करने की कोशिश की।

आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज

घटना से सहमी किशोरी ने यह बात परिजनों को बताई, जिसके बाद परिवार ने तुरंत भीरा थाने पहुंचकर आरोपी के खिलाफ लिखित तहरीर गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने मामले के आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।

घटना शनिवार दोपहर की बताई जा रहा है। जानकारी के अनुसार, पीड़िता के माता और भाई किसी जरूरी काम से घर से बाहर गए हुए थे। इसी दौरान आरोपी ने घटना को अंजाम देने का प्रयास किया

पुलिस जांच में जुटी

थाना भीरा प्रभारी निरीक्षक सुनील मलिक ने बताया कि पीड़िता की तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और आगे की कानूनी कार्रवाई प्रचलित है।

Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story